Yamaha R15 V4 : भारतीय मार्केट में सभी टू व्हीलर कंपनियों ने अपनी शानदार वहां मार्केट में उतार रखे हैं जिनके ग्राहक काफी दीवाने हैं इनमें सब इनमें बजाज हीरो जैसी कंपनियां टॉप पर है। लेकिन अब YAMAHA लांच करने वाला है अपनी दमदार बाइक जिसमें बेहतरीन फीचर के साथ-साथ नंबर इंजन क्वालिटी देखने को मिलेगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए बाइक के बारे में डिटेल से जाने।
Yamaha R15 V4 Features
बेहतरीन फीचर के चलते हैं मार्केट में बाइक को दूसरों की तुलना में कई ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको डुअल चैनल ABS, बाय-फंक्शनल LED (क्लास D) हेडलाइट, LED पोजिशन लाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर और फ्यूल मीटर, वाई-कनेक्ट (स्मार्टफोन) मिलता है। अब ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), डुअल हॉर्न, गियरबॉक्स पोजिशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स भी प्राप्त किये जाते है।
Yamaha R15 V4 Engine Quality
कंपनी ने अपनी इस बाइक में दमदार इंजन क्वालिटी दी है जिसके चलती हो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है। engine के तौर पर 155 cc, 4-स्ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC engine भी दिया जायेगा। जो परफॉर्मेंस की बात करें तो बता दें ये engine 10000 RPM पर 18.4 PS की MP और 7500 RPM पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होती है। ये engine को 6-SPEED ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।
Yamaha R15 V4 Price
मार्केट में जब भी कम बजट में कोई बाइक लॉन्च होती है तो खराब उसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इस बाइक की कीमत 1.81 लाख रुपये से शुरू होती और 1.86 लाख तक जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी दमदार बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।