Yamaha की इस नई बाइक को देख Honda हो गया हैरान, दमदार फीचर्स के साथ कीमत काफी कम

2023 Yamaha Indian bikes: इंडिया में बढ़ते बाइक के क्रेज को देखकर यामहा ने भारत में अपनी बाइक की कीमत में काफी बदलाव किए हैं कंपनी ने बीते सोमवार को अपनी कुछ नई बाइक वेरिएंट्स को लॉन्च किया है जिन्हें नए फीचर्स और नए लुक के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है।

2023 में लांच की गई यामाहा बाइक के मॉडल और उनकी कीमतें

FZ Fi V3 – 1,15,299 ₹
FZS Fi V4 – 1,27,499 ₹
FZ-X – 1,35,999 ₹
MT-15 V2 -1, 68,499 ₹
R15M – 1,93,999 ₹
R15 V4 – 1,80,999 ₹

बाइक की यह सभी कीमतें दिल्ली के एक्स शोरूम के अनुसार जारी की गई है

जानिए इसके कुछ खास फीचर्स

कंपनी ने अपनी FZS Fi बाइक को पहले से बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ नए और खास फीचर्स भी लॉन्च किए हैं यामाहा की नई बाइक अब ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के नए अपडेट के साथ मार्केट में आएंगी ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम किसी भी बाइक के संतुलन को बनाए रखने में काफी मददगार होता है जो ना सिर्फ आपकी बाइक को काफी संतुलित रखता है बल्कि रोड पर उसकी चाल को भी बनाए रखने में आपकी मदद करता है साथी बाइक्स में बढ़ती लाइट की क्रैश को देखकर यामाहा ने सभी बाइक में अब एलईडी टर्न इंडिकेटर भी दिए है

नए डिजिटल फीचर्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

FZS Fi के fourth वैरीअंट में अब नया एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर सेटअप दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि नए हैडलाइट्स फॉर इंडिकेटर राइडर्स को एक नया अनुभव देंगे जो वह पहले कभी भी महसूस नहीं कर सके हैं साथ ही उन्हें पहले से ज्यादा बेहतर विजिबिलिटी भी प्रदान करेंगे और साथ में अपने ब्लूटूथ और हैंडसेट को इस्तेमाल करने के लिए बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है जो आपको अपने हैंडसेट से जोड़े रखने में काफी मदद करेगा। ।