TheAuto

333 किलोमीटर की रेंज वाला इलेक्ट्रिक कार मार्केट मे दिखा, देखिये फिचर्स और डिजाइन

जर्मन कंपनियां कारो के इनोवेशन के मामले में सबसे आगे रहती हैं लेकिन वर्तमान समय में चीनी कम्पनीया कारो के मामलो में भारी टक्कर दे रही हैं। हाल ही में चीन की कार कंपनी वुलिंग (Wuling) ने इलेक्ट्रिक हैचबैक ‘बिंगो’ (Bingo) का खुलासा किया है। इस कार के फीचर्स लाजवाब है इसी कारण उपभोक्ता कारो की और आकर्षित हो रहे हैं।दरअसल, वुलिंग बिंगो में कंपनी हवा भरने वाली सीटें दे रही है जिसे जरूरत पड़ने पर दो लोगों के बिस्तर में बदला जा सकता है।कंपनी की ये फ्लैगशिप कार अगले महीने शंघाई में होने वाले ऑटो शो में दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। वुलिंग बिंगो एसआईएसी, एमजी और मूल कंपनी वुलिंग का सह विकसित उत्पाद है। इस कार की जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज से प्रेरित डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड और स्मार्ट केबिन दिया है।

कार का इंटीरियर और डिजाइन

इस कार की सबसे खास इसकी रियर सीटें हैं, जिसके वजह से यह कार इंटरनेशनल मार्केट में सुर्खियों में है। इसकी पिछली सीटों को फैलाकर कार के अंदर 790 लीटर तक का स्पेस बनाया जा सकता है। कार में सीटों को फैलाकर हवा भरने का फीचर दिया गया है जिससे सीटें फूलकर बिस्तर की तरह आरामदायक बन जाती हैं। अगर आप इस कार को लेकर पिकनिक या आउटिंग पर जाते हैं और रात में आराम करना चाहते हैं, तो इसमें आपको घर जैसा आराम मिलेगा।

कार के फीचर्स

वुलिंग बिंगो की पॉवरट्रेन की, तो इसमें कंपनी 17.3 kwh की बैटरी दे रही है। कंपनी इसमें 203 किलोमीटर की रेंज मिलने का क्लेम कर रही है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का एक और वेरिएंट पेश किया है जो 31.9 kwh की बड़ी बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी रेंज 333 किलोमीटर है लेकिन स्पीड 100 किमी/घंटा तक सीमित है।

कार की कीमत

चीन में इसकी कीमत 70 हजार से 1 लाख युआन के बीच हो सकती है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत 8-11.50 लाख रुपये के बीच होगी। वुलिंग बिंगो को इस साल के अंत में बाजार में उतारा जाएगा।