ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होगा दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंस स्कूटर
Liger Mobility दुनिया की पहली खुद से बैलेन्स होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार मे लाने वाली है। लॉन्च से पहले इसे ऑटो एक्सपो 2023 मे पेश किया जाएगा । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना किसी सहारे के सीधा खड़ा रहेगा। इस स्कूटर का यह फैक्टर इसे भारतीय बाजारो के साथ ग्लोबल मार्केट के सभी स्कूटर से अलग बनाता है।
मुंबई आधारित Liger Mobility ने 2019 मे इस सेल्फ बेलेन्सिंग, सेल्फ पार्किंग तकनीकी वाले स्कूटर से जुड़ी जानकारी जारी की थी। हालाँकि उस समय यह अपने प्रोटोटाइप स्टेज में था, लेकिन अब अब यह प्रोडक्शन रेडी हो चुका है।
Liger Mobility Ev Scooter मे होंगे यह फिचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे सेल्फ बेलेन्सिंग के अलावा अन्य तगड़े फीचर्स मिलते है। जिनमे ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, लंबी और चौड़ी सीट, एलईडी टैल लाइट और सस्पेंशन जैसे खास फीचर्स मिलेगे। कलर ऑप्शन की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन एक रेड कलर ऑप्शन आएगा। बेहतर हैंडलिंग के लिए सामने डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है।
सेल्फ बैलेंस से रहेगी सुरक्षा
सेल्फ बेलेन्सिंग तकनीकी एक नया दौर शुरू करने वाली है। जो कि दुर्घटना के समय राइडर की सुरक्षा के लिए काफी मददगार साबित होगा। पार्किंग के लिए भी स्टैंड की जरूरत नहीं होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे वॉयस कमांड का फीचर भी मिलता है, जिससे आप अपने इशारों से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ हद तक कंट्रोल कर पाएंगे।