World’s Fastest Car Navera: आज की जेनरेशन में हर युवा को स्पोर्टस कार का ज्यादा शौक है और हर कार को तेज़ स्पीड देना उस कार निर्माता कंपनी की प्राथमिकता भी बन चुकी है और इसी में पेट्रोल, डिजल के साथ अब इलेक्ट्रिक कार भी मैदान में उतर चुकी है। Rimac कंपनी ने हाल ही में अपनी navera super speed इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। जिसकी पूरी जानकारी हमारे लेख से हम आप तक पहुंचाएंगे।
Navera की टॉप हाई स्पीड
Rimac navera कार के बेहतरीन खासियत यह है कि यह कार कुछ सेकेंड में ही टॉप स्पीड को पिकअप कर सकती है । Rimac navera का जब ट्रैक पर परीक्षण किया गया तो Rimac navera की यह कार कुछ समय में 412km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सफल रही। Rimac navera कर को लेकर कंपनी का दावा यह था कि यह कार 415 km/h की टॉप स्पीड पकड़ेगी ।
Rimac Navera के फिचर्स
यह हाई स्पीड कार 120 KWH क्षमता की बैटरी लेकर चलती है जिसका कंपनी ने खास ध्यान रखा है। इसकी इस धांसू बैटरी के पॉवर से यह कार मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर और महज 9 सेकंड में 300 किलोमीटर की स्पीड तक पहुँच सकती है। जो इलेक्ट्रिक कार मे काफी अलग चीज को दर्शता है।
सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है navera
जहां इस कार की टॉप स्पीड 415km/h है और यह मात्रा 9 सेकेंड में 300km/h की स्पीड पकड़ सकती है। वही यह इलेक्ट्रिक कार में सबसे तेज है लेकिन पेट्रोल वेरिएंट की कार में अब भी पीछे है।पेट्रोल वेरिएंट मे सबसे तेज कार की स्पीड 490Km/h तक है।
Rimac navera की कीमत
कंपनी ने इस कार की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये तय की है। Rimac navera की टॉप स्पीड वैरीएंट का लाभ कुछ ग्राहक ही उठा सकेंगे जिसके लिए स्पेशल पर्मिशन की जरूरत होगी और अन्य ग्राहकों को इस Rimac navera मे 132 km/h की स्पीड ही देखने को मिलेगी जिससे दुर्घटना न हो और नियंत्रित भी किया जा सके । कार में और भी कई फीचर दिये हुए हैं। जो सभी कारों के लगभग समान है।