TheAuto

76 हजार की कीमत मे 71 किलोमीटर माइलेज वाला स्कूटर मार्केट मे आया, स्मार्ट फिचर्स से होगा लोकप्रिय स्कूटर

ग्राहकों का आकर्षण आजकल उन्हीं स्कूटर की तरफ बढ़ रहा है जो कम कीमत के साथ बेहतर माइलेज देने में सक्षम है जहां अब कंपनियां भी ग्राहकों के इस आकर्षण को देखते हुए नए सेगमेंट वाले स्कूटर लांच कर रही है। Yamaha ने पिछले दिनों भारतीय बाजारों में मात्र ₹76000 की कीमत के साथ अपना नया स्कूटर Yamaha RayZR 125 लॉंच कर दिया है जो 71 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Yamaha RayZR 125 की कीमत

Yamaha RayZR 125 3 वेरिएंट्स- ड्रम, डिस्क और स्ट्रीट रैली में उपलब्ध है। ड्रम वेरिएंट की कीमतें 76,338 रुपये से शुरू होती है जिसके डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹79,338 से शुरू होती है। वही एक और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹83,838 से शुरू होती है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) की है।

Yamaha RayZR 125 का इंजन और माइलेज

Yamaha का यह आधुनिक स्कूटर 125CC एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 6,500 rpm पर 8.2 ps की अधिकतम पॉवर और 5,000 rpm पर 10.3 nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन एक कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से जुड़ा है। Yamaha RayZR 125 लगभग 71 kmpl का माइलेज देती है जिसमें 5.2 लीटर की टैंक क्षमता के एक बार टैंक फूल मे 250 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकता है।

Yamaha RayZR 125 के फिचर्स

Yamaha RayZR 125 मे कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिससे यहबढ़ते दौर के साथ काफी आधुनिक स्कूटर बन चुका है। इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फिचर्स शामिल है। SMG सिस्टम साइलेंट स्टार्ट, क्विक स्टार्ट और ऑटो-स्टॉप जैसे एडवांस फीचर्स देता है।