TheAuto

1 लीटर पेट्रोल में लंबा सफर करवा देगा यह स्कूटर, धांसू फीचर्स के साथ कम कीमत में उपलब्ध

बढ़ते स्कूटर की मांग को देखते हुए Suzuki कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट वाला स्कूटर लांच किया था जिसे हाल फिलहाल में खूब पसंद किया जा रहा है। Suzuki का Suzuki Burgman Street स्कूटर कम कीमत में उपलब्ध हैं जो 1 लीटर पैट्रोल फिलिंग में लंबा सफर देने की क्षमता रखता है। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कम कीमत के साथ छह स्कूटर आपके लिए बेहतर हो सकता है।

Suzuki Burgman Street की कीमत और डिजाइन

Suzuki Burgman Street भारत में लगभग ₹82,700 की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इतनी कम कीमत के साथ शुरू होने वाला सुजुकी का यह स्कूटर मार्केट में उपलब्ध अन्य लो बजट स्कूटर की तुलना में अधिक आकर्षक है जिसमें कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। इसका डिजाइन नए सेगमेंट के साथ निर्मित किया है जिसमें सामान रखने के लिए फ्रंट में बेहतर स्पेस मिल जाता है।

Suzuki Burgman Street के फिचर्स

Suzuki Burgman Street की सबसे आकर्षक विशेषताओं में से एक इसका आधुनिक फिचर्स है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ एक विशाल सीट भी है। यह स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अन्य डिजिटल फीचर्स के साथ आता है जो फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक से भी लैस है।

Suzuki Burgman Street का माइलेज और पावरट्रेन

Suzuki Burgman Street 124cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 8.7 hp की पॉवर और 10 Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा गया है, जो स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक में राइडिंग करना आसान बनाता है। Suzuki Burgman Street की टॉप स्पीड लगभग 90 किमी/घंटा है। साथ ही दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ स्कूटर 53 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस स्कूटर के टैंक को पूरी तरह फूल करवाने के बाद आप इसे 290 किलोमीटर चला सकते हैं।