Lakhan Panwar

इन 4 राज्यो से Ola S1 Scooter खरीदे, कम टैक्स के साथ होगा ₹30000 का बचत

Ola दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने जब से भारतीय बाजारों में Ola S1 Electric Scooter को लॉन्च किया है तब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जमकर खरीदा जा रहा है। अन्य वाहनों की तरह ही Ola S1 Electric Scooter के दाम भी अलग-अलग शहरों में कम या ज्यादा है लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 राज्यो बताएंगे जहां से यदि आप Ola S1 Electric Scooter खरीदते हैं तो आपको अन्य शहरों की तुलना में ₹30000 से भी अधिक की बारी बचत होगी।

Ola S1 की भारतीय बाजारों में कीमतें

Ola S1 को कहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ₹85000 से अधिक कीमत में देखा जाता है लेकिन इस स्कूटर के शोरूम में आने के बाद ओवरऑल रोड टैक्स लगते हुए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹99000 से 1.4 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध होता है। ऐसे में कम बजट सेगमेंट के भीतर आने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में कई ग्राहकों के लिए पहली पसंद बन चुका है।

इन शहरों में कम दाम में मिलेगा Ola S1 Electric Scooter

भारत के ऐसे कई राज्यों है जो इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए रोड टैक्स को कम कर देते हैं साथ ही इन शेयरों में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर विशेष प्रकार की छूट भी दी जाती है। जहां Delhi, Gujarat , Rajsthan और Maharashtra मे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम दाम में खरीदा जा सकता है। जहां Delhi मे इसे ₹85,099, Gujarat मे ₹79,999, Maharashtra ₹94,999Ol और Rajasthan मे इसे ₹89,968 की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Ola S1 के फिचर्स

Ola S1 में 2.98 kWh की लीथियम-आयन बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 121 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। यह 7.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से भी लैस है जो 115 किमी / घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है। साथ ही इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम , हिल होल्ड फ़ंक्शन ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS सहित कई बेहतरीन कनेक्टिविटी फिचर्स मिल जाते है।

Leave a Comment