Land Rover ने 1.30 करोड़ मे लॉंच की अपनी यह नई SUV,

ब्रिटिश कार निर्माता Land Rover ने हाल ही में भारत में Defender 130 लॉंच की है।

जिसकी शुरुआती कीमत 1.30 करोड़ रुपए हैं।

कार 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित होता है

जो अधिकतम 296BHP का पावर आउटपुट और 650 Nm का पीक टॉर्क देता है

इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कंपनी ने कार को प्रीमियम सेगमेंट में बेहतर बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ ऊँचा और बड़ा बनाया है।

Land Rover ने 1.30 करोड़ मे लॉंच की अपनी यह नई SUV, फिचर्स और डिजाइन के देंगे हैरान