TheAuto

Land Rover ने 1.30 करोड़ मे लॉंच की अपनी यह नई SUV, फिचर्स और डिजाइन के देंगे हैरान

ब्रिटिश कार निर्माता Land Rover ने हाल ही में भारत में Defender 130 लॉंच की है। यह मजबूत एसयूवी पहले से ही लोकप्रिय डिफेंडर लाइनअप अपडेट वेरिएंट में आई है कंपनी ने पहले की तुलना में इसे आकर्षक डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.30 करोड़ रुपए हैं। अब ऐसे में प्रीमियम सेगमेंट की यह कार वर्ष 2023 में कंपनी को नए परिणाम देते हुए भारतीय बाजारों में अच्छी सेलिंग दिलवा सकती हैं । Defender 130 कि भारतीय बाजारों में काफी समय से चर्चाएं जोरों शोरों से थी जहां कंपनी ने अब इसे ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है जिसके फीचर्स पावरट्रेन , कीमत और डिजाइन के बारे में इस खबर में हम जानकारी साझा करेंगे।

Land Rover Defender 130 का पॉवरट्रेन

Land Rover Defender 130 को कंपनी ने पावरफुल इंजन कैपेसिटी के साथ निर्मित किया है जो बाजारों में मौजूद अन्य एक्सयूवी से इसे अलग बनाता है। कार 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित होता है जो अधिकतम 296BHP का पावर आउटपुट और 650 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यहां पावरफुल इंजन कार को रेगिस्तानी इलाकों में भी चलने के लिए सक्षम बनाता है।

प्रीमियम डिजाइन के साथ बेहतर

लैंड रोवर की प्रीमियम सेगमेंट की यह कार आकर्षक डिजाइन के साथ आती हैं जहां कंपनी इसका बाहरी हिस्सा अपने बॉक्सी डिजाइन मे रखा है। SUV को इंटीरियर में बेहतर बनाने के लिए इसमें बेहतर लाइटिंग और सेटिंग सुविधाओं का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कंपनी ने कार को प्रीमियम सेगमेंट में बेहतर बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ ऊँचा और बड़ा बनाया है।

आकर्षक इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स

Land Rover Defender 130 का इंटीरियर समान रूप से प्रभावशाली है जिसमें बड़ा और आकर्षक इंटीरियर मिल जाता है। इंटीरियर को अधिक बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और मेरिडियन साउंड सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी फिचर्स की बात करें तो इसमे कई एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन डिपार्चर वर्निंग शामिल है।

Land Rover Defender 130 की कीमत

डिफेंडर 130 दो वेरिएंट्स SE और HSE में उपलब्ध है, जिसकी कीमतें 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। SE वैरिएंट कई फिचर्स के साथ आता है, जिसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक रियरव्यू कैमरा शामिल हैं। दूसरी तरफ HSE वेरिएंट और भी अधिक फिचर्स के साथ आता है, जिसमें 20 इंच के अलॉय व्हील, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और एक हेड-अप डिस्प्ले शामिल हैं।