TheAuto

Hyundai ने मार्केट मे दिखाया i10 Facelift, देखिये डिजाइन और फिचर्स

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सेल्स के मामले में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहने वाली Hyundai ने बीते दिनों भारतीय बाजार के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी एक से बढ़कर एक तगड़ी कारें लॉन्च की है। कुछ समय पहले Hyundai ने भारतीय बाजार में Grand i10 NiOS को लॉन्च किया था। अब उसके बाद कम्पनी ने ग्लोबल मार्केट में i10 Facelift वर्जन को पेश कर दिया है, जिसकी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।

i10 Facelift की डिजाइन और लुक –

डिजाइन और लूक के मामले में इस कार मे काफी तगड़े अपडेट किए गए हैं। इस कार मे हनीकॉम्ब स्टाइल वाले DRL, सिग्नेचर फ्रंट रिफ्लेक्टर हेडलैंप एक नए ट्वीक एलईडी लाइट के रूप में नए ग्राफिक डिजाइन के साथ आता है। बम्पर पर अपडेटेड पैटर्न डिजाइन के साथ इस कार मे 15-इंच के अलोय व्हील भी मिलते हैं। साथ ही यह कार कुल 9 कलर ऑप्शन मे खरीदारी को उपलब्ध होगी।

i10 Facelift का पावरट्रेन –

पेश की गई कार कुल 3 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला तीन-सिलेंडर वाला 1.0-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो कि अधिकतम 66hp का अधिकतम पावर आउटपुट देने मे सक्षम है। दूसरा, चार-सिलेंडर वाला 1.2-लीटर इंजन है, जो कि 83hp का अधिकतम पावर आउटपुट देने मे सक्षम है। वही तीसरा, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड TGD-i इंजन है, जो कि अधिकतम 99hp का पावर आउटपुट देने मे सक्षम है।

i10 Facelift के फीचर्स –

i10 Facelift मे 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियरव्यू कैमरा, फ्रंट और रियर USB-C पोर्ट भी मिलता है। सबसे खास इसमें ADAS फीचर भी मिलने वाला है।