TheAuto

Royal Enfield की मार्केट से छुट्टी करने Honda लॉंच करेगा नया बाइक, स्टाइल और फिचर्स मे होगा दमदार

भारत में अब कई बाइक निर्माता कंपनियां सबसे चर्चित और आधुनिक डिजाइन वाली रॉयल इनफील्ड बाइक को टक्कर देने के लिए अपनी नई बाइक लांच करने की तैयारियां कर रही है जहां हाल फिलहाल में मसूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda भारत में Royal Enfield को टक्कर देने के लिए एक नई Cafe Racer बाइक लॉन्च करेगी। होंडा की इस बाइक के लांच होने से पहले इंटरनेट पर इसकी कुछ जानकारी लीक हुई है जिसके बारे में हम आपसे इस खबर में चर्चा करेंगे। पिछले सितंबर 2020 में Honda ने अपनी CB350 Highness बाइक को भारत में लॉन्च किया थाइसके बाद होंडा ने फरवरी 2021 के दौरान दूसरी बाइक CB350RS लॉन्च की थी। अब नए सेगमेंट में कंपनी एक बार फिर Cafe Racer भारतीय बाजारों में लांच करने का फैसला लिया है।

Honda CB350 Cafe Racer

जनवरी 2023 में रॉयल एनफील्ड ने भारत में करीब 26 हजार बाइक्स बेचीं। लेकिन होंडा ने CB350 सीरीज की बाइक्स की सिर्फ 1,086 यूनिट्स ही बेची हैं। इसे बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा नया 350cc कैफे रेसर लॉन्च किया गया है। यह वर्तमान में डीलरों के देखने के लिए प्रदर्शित है। बाइक में कैफे रेसर जैसी डिजाइन और स्टाइलिंग, नया हेडलैंप काउल, ब्लैक एलॉय व्हील, ब्लैक इंजन और होंडा का लोगो है जो बाइक को अधिक आकर्षक बनाएगा।

CB350 Cafe Racer का पावरट्रेन

CB350 Cafe Racer को कंपनी पहले की तुलना में बेहतर इंजन कैपेसिटी और पावर के साथ लॉन्च करेगी जहां हाल ही में लिक हुई जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 350cc का पावरफुल इंजन होगा जो 21.07PS की पॉवर और 30NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें CB350 बाइक के समान बॉडी पार्ट का इस्तेमाल किया गया है जो बाइक में रेट्रो और आधुनिक फिचर्स के मिश्रण के साथ एक नियो-रेट्रो लुक है।

CB350 Cafe Racer का कीमत

बाइक की कीमत 2.2 लाख रुपये या 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। Royal Enfield, जो 350cc सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है कंपनी रॉयल इनफील्ड की इस बाइक को बाजारों में टक्कर देने के लिए स्पेशल कम बजट रेंज को ध्यान में रख सकती हैं। इसमें राउंड हेडलैंप, क्रोम फिनिश एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील्स, फुल एलईडी लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फिचर्स मिलेंगे जो बाइक को आधुनिक बनाएंगे।