WEGON-R Car मारुति की तरफ से पिछले 10 दशकों में बेस्ट सेलिंग कार रही है पीछले महीने में इसने 17000 से भी ज्यादा यूनिट्स सेल की है, हर साल कुछ नए फीचर्स देकर इसे नए मॉडल के तौर पर बाजार में उतारा जाता है। लेकिन इस साल मारुति ने नए फीचर्स डालने के साथ-साथ कुछ पुराने फीचर्स को गायब ही कर दिया है। कुछ दिनों पहले मारुति ने ब्रेजा से भी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल एसिस्ट ड्राइव जैसे सेफ्टी फीचर्स को हटा दिया है। इस खबर के जरिए जानेंगे की मारुति यह कदम क्यों उठा रही है। या कैसे इससे उपभोक्ताओं का फायदा है।
WEGON -R के फीचर्स
WEGON-R की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपए हैं। और इसके सीएनजी वैरीअंट की शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपए हैं। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और कंपनी फिटेड S-CNG वैरीअंट भी देखने को मिलता है कोल्ड एग्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन के साथ ड्यूल जेट देखने को मिलता हे। सुविधा के लिए 7 इंची एलईडी स्क्रीन और 4 शानदार स्पीकर भी मिलते हे, सुरक्षा के लिए इसमें आपको इसमें हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, चाइल्ड प्रोफाइल डोर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।
ये फीचर्स होंगे गायब
मारुति सुजुकी ने वैगनआर से रियर डिफॉगर को कार गायब कर दिया है जो कि कार के शीशे पर जमीन भाप और पानी की बूंदों को हटाकर विजिबिलिटी बढ़ाता था। मारुति ने इससे पहले ब्रेज़्ज़ा से भी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल एसिस्ट ड्राइव जैसे सिस्टम गाड़ियों से गायब कर दिए थे। और WEGON-R के बेस मॉडल में आपको 1 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो सिर्फ 66 बीएचपी का पावर और 89NM का टॉर्क जनरेट कर पाता है जबकि सीएनजी मॉडल में ये पावर और भी गिर कर 56 बीएचपी का पावर और 82 एमएम का टॉर्क ही जनरेट कर पाता है।