Wagon R Electric: मारुति ने कुछ वर्ष पहले भारत कम बजट रेंज के भीतर अपनी Wagon R को लांच किया था जिसे भारत में ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। मारुति की आकार अपने आप में खास है क्योंकि यह पहले की तुलना में नए डिजाइन सेगमेंट के साथ एक आकर्षक लुक देती हैं जिसे अब कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार Maruti Wagon R Electric को एक बड़े बैटरी पैक के साथ निर्मित किया जाएगा जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
Wagon R Electric के फिचर्स
हालांकि मारुति कंपनी ने इसके आधिकारिक फीचर्स जारी नहीं किए हैं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसमें नए और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। इलेक्ट्रिक वैगन आर में लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सुरक्षा फीचर से रहेंगे । यह कार स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और नेविगेशन जैसे कई कनेक्टिविटी फिचर्स से लैस होगी।
Wagon R Electric का बैटरी और रेंज
Maruti Wagon R Electric का डिजाइन बड़ी सवारी और आमतौर पर भारी सामान ले जाने के लिए भी किया जाता है जहां कंपनी अपनी इस कार को मेंटेन रखने के लिए इसमें एक पावरफुल बैटरी पैक लगा सकती है। कार के 60 KWH की क्षमता वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक होने की उम्मीद है। यह उच्च क्षमता वाला बैटरी पैक कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की दूरी तय करने की सक्षम होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह पावरफुल बैटरी पैक मात्र 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकता है ।
आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लांच
डिजाइन के मामले में वैगन आर इलेक्ट्रिक कार पैट्रोल वैरीअंट की तरह ही दिखेगा लेकिन संभावना है कि कंपनी इसमें कुछ आधुनिक बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल करेगी जो पहले कार में उपलब्ध नहीं थे। इनमें नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स शामिल होगा। इस कार की कीमत 8.50 लाख रुपए के करीब हो सकती हैं।