आधुनिक सेफ्टी फीचर के साथ लांच हुआ Volkswagen का नया कार, देखिए क्या है खास

दुनिया की सबसे पुरानी कार कंपनियों शामिल Volkswagen ने भारत में निर्मित कॉम्पैक्ट सेडान कार Virtus को ब्राजील बाजार मे लॉन्च किया गया है। कम्पनी ने जानकारी देते हुए कहा कि निर्यात होने वाली इस कार को महाराष्ट्र के चाकन स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इसका प्रोडक्शन किया जा रहा है। बता दें कि Volkswagen ने बीते वर्ष मेक्सिको में अपनी कारों का निर्यात शुरू किया था।

Volkswagen Virtus का पावरट्रेन फीचर्

Virtus को दो इंजन ऑप्शन मे पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.0-लीटर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 126bhp की पावर के साथ 200Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। दूसरा 1.5-लीटर TSI ट्रर्बो पेट्रोल इंजन, जो कि 148bhp की पावर के साथ 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।

Volkswagen Virtus मे मिलने वाले फीचर्स

ब्राजील मे निर्यात की जाने वाली इस Virtus मे सबसे खास फीचर शामिल हैं, जो कि घरेलु बाजार वेरिएंट मे भी उपलब्ध नहीं है। यह ADAS फीचर है, जो कि उम्मीद है कि जल्द ही भारतीय बाजार मे Virtus के अपडेट वर्जन मे देखने को मिलेगा। वही इसके अलावा इस Virtus मे इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ब्राजील माॅडल मे क्या अलग होगा –

ब्राजील मॉडल मे लेफ्ट हेंड ड्राइव होगा। साथ ही इसका एलईडी DRL और एलईडी रिफ्लेक्टर की डिजाइन भी बिल्कुल अलग है। अलोय व्हील का साइज भी बड़ा है। इन सब के अलावा भारतीय माॅडल की तुलना में कुछ गिने चुने कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं।