Vespa SXL 125: 125cc इंजन सेगमेंट के भीतर मार्केट में आजकल नई टेक्नोलॉजी वाले कई बेहतरीन स्कूटर लॉन्च हो रहा है जहां ग्राहक भी अब इन 125cc स्कूटर को खरीदने में अपना बजट जमकर लगा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में 125 सीसी सेगमेंट वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हाल ही में नए सेगमेंट के साथ मार्केट में सबसे चर्चित स्कूटर Vespa SXL 125 लॉन्च कर दिया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत भारतीय बाजारों में ₹156000 से शुरू होती है जहां कंपनी ने हाल ही में कम बजट रखने वाले ग्राहकों के लिए नया फाइनेंस ऑफर जारी किया है जिसमें आप स्कूटर वह महज ₹4800 की मासिक जीएमआई पर खरीद सकते हैं जो आपके लिए वर्ष 2023 में सबसे बढ़िया मौका हो सकता है।

Vespa SXL 125 के फिचर्स

BS6 अपडेट के साथ Vespa SXL 125 के इस स्कूटर मे फुल-एलईडी हेडलैंप, USB चार्जर और एक अंडर सीट लाइट पेश की। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अन्य डेटा दिखाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर होता है। इस SXL 125 स्कूटर का वजन 115 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 7.4 लीटर है। Vespa SXL 125 में 110-70 और 120-70 सेक्शन वाले ट्यूबलेस मैक्सएक्सिस टायर हैं, जो 11-10 इंच के व्हील कॉम्बिनेशन के साथ हैं।

Vespa SXL 125 के इंजन

Vespa SXL 125 BS6 में 125cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 9.7bhp की पॉवर और 9.6Nm का टार्क जनरेट करता है; BS4 कार्बोरेटेड मोटर की तुलना में 0.3bhp और 0.4Nm कम। यह CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह पावरफुल इंजन एक बेहतर माइलेज क्षमता के लिए भी जाना जाता है जहां कस्टमर रिव्यु के आधार पर यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है। साथ ही आप लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर के तहत इस स्कूटर को महज ₹4800 की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं जो इस समय का सबसे बेहतरीन ऑफर है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *