Venice electric scooter: भारतीय ऑटो बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने अपने Venice electric scooter को नए अवतार में लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कई एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे। इसकी बैटरी के सेल में आयरन होगा, जो उन्हें एक्स्ट्रीम केस में भी आग से अधिक सुरक्षित देगा। इसमें हाई पॉवर की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो आपको अच्छी रेंज प्रदान करेगा। आइए इस आर्टिकल के जरीए स्कूटर के फीचर्स और रेंज के बारे में जाने।
Komaki Venice electric scooter के क्या फीचर
Komaki Venice electric scooter में बेहतरीन फीचर जोड़े गए है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है, जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग फीचर्स प्रदान करता है। एडवांस्ड Venice के अन्य फीचर्स में अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड – इको, स्पोर्ट और टर्बो शामिल हैं।
Komaki Venice electric scooter की रेंज डिज़ाइन
Komaki Venice का स्पोर्ट क्लासिक मॉडल की रेंज की बात की जाए तो फूल चार्ज करने पर 75 से 100 किलोमीटर के बीच रेंज दे सकता है। इसमें 70 किमी प्रति घंटे तक की हाई स्पीड मिलती है। इसके दुसरे वैरिएंट वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड की बात की जाए तो 200 किमी की रेंज व 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करता है। Komaki venice का डिजाइन काफी बेहतरीन हैं टिकाऊ और बेहद मजबूत स्टील फ्रेम है, जो राइडर को सुरक्षित महसूस कराता है। इसमें डबल सीट, डुअल साइड फुटरेस्ट, बेहतर सस्पेंशन, सीबीएस डबल डिस्क और कीफोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल मिलता है, जो राइडर को समग्र अनुभव को नियंत्रित करने की अनुमति देता है।
क्या हैं कीमत
Komaki Venice electric scooter की शोरूम प्राइज 1,03,900 रू तक रखी गई हैं इसके वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल की शोरूम प्राइज 1,49,757 रुपये तक हैं।