Bajaj pulsar 150 को अब आप चंद पैसों में खरीद सकते हो इसकी कीमत मात्र 1 स्मार्टफोन के बराबर है।पूरी डील Bajaj Auto के पास अलग अलग सेगमेंट में आने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है।मार्केट में इसी रेंज में बजाज पल्सर 150 मौजूद है ,जो ग्राहकों को काफी पसंद है और उनके दिल पर राज करती हैं अगर आप बजाज पल्सर 160 को शोरूम से खरीदते हैं, तो आप को 1.17 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे अगर आपका बजट इतना भी नहीं है तो आप बाइक को सेकंड हैंड मॉडल को खरीद सकते है इन ऑफर के जरिए आप बाइक को आधी रेट में खरीद सकते हैं।
Bajaj pulsar 150 (Bajaj pulsar 150) पर मिलने वाले इन ऑफर्स को सेकंड हैंड व्हीकल्स की डील करने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है इस वेबसाइट की तमाम जानकारी को हम इस खबर के जरिए आपको बताएंगे।
Bajaj pulsar 150, 2012 मॉडल
Bajaj pulsar 150 को सस्ती कीमत में खरीदने की पहली डील OLX वेबसाइट पर मिल रही है।
इस वेबसाइट में बजाज पल्सर 150 का 2012 वाला मॉडल लिया गया है इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में रखा गया है बाइक की कीमत 18,500 रुपये रखी गई है अगर आपको सैलरी की तरफ से ऑफर प्लान और फाइनेंस प्लान चाहिए तो वह आपको नहीं मिलेगा.
Bajaj pulsar 150,2013 मॉडल
सेकंड हैंड बजाज पल्सर 150 को सस्ती कीमत में खरीदने की दूसरी डील DROOM वेबसाइट पर मिल रही।इस वेबसाइट भेज 2013 की मॉडल की लिस्ट है बाइक की कीमत ₹20000 हैं और इसके साथ आपको फाइनेंस प्लान की सुविधा भी उपलब्ध है.
Bajaj pulsar 150, 2014 मॉडल
ह्यूज Bajaj pulsar 150 को सस्ती कीमत में खरीदने की तीसरी डील QUIKR वेबसाइट पर मिल रहा है सेलर के द्वारा इस लिस्ट में 2014 का मॉडल लिस्ट क्या है बाइक की कीमत ₹25000 तक रखी है मगर इस बाइक के साथ कोई फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा.
सावधानी से खरीदिएगा
इतनी जानकारी के हिसाब से आप अपने बजट और अपने कंफर्ट के लिए किसी भी बाइक को खरीद सकते हो लेकिन खरीदने से पहले बड़े ही ध्यान से कार की पूरी जानकारी को बड़े उसके बाद ही उसे खरीदने का निर्णय लें क्योंकि ऑनलाइन खरीदने से कभी-कभी कंडीशन भी बेकार होती हैं और फिर हम बाद में पछताते हैं इसलिए कंडीशन के बारे में सही से जानकारी लेवे नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.