Updated Kia Sonet: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट मे कई कारें देखने को मिली है। भारतीय ग्राहको द्वारा इन्हें खूब पंसद भी किया जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कम्पनी Kia ने बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार मे काफी मजबूत पकड़ बनाई है। Kia की कॉम्पैक्ट SUV, Sonet वर्ष 2020 मे लॉन्च हुयी थी, लेकिन जल्द ही इसका लेटेस्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है। दक्षिण कोरिया की सड़कों पर यह टेस्टिंग के दौरान देखी भी गयी है।
Kia Sonet लुक और डिजाइन
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नयी Sonet मे पियानो ब्लैक फिनिश वाले ग्रिल के साथ शार्प हेडलैम्प्स और बड़े फॉग लैम्प मिलने वाले हैं। साथ ही पुराने मॉडल के मुकाबले बम्पर मे भी काफी अपग्रेड देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि भारत में निर्मित इस कार को दक्षिण कोरिया स्थित मुख्यालय में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।
Kia Sonet पावरट्रेन
1 अप्रैल से लागू हुए RDE नॉर्म्स के अनुसार इसका पावरट्रेन काबिल है। अपडेटेड वर्जन के पावरट्रेन मे कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। वर्तमान समय में Sonet मे 2 पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन विकल्प मिलता है। जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो कि 83HP का पावर आउटपुट, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो कि 120HP का पावर आउटपुट और 1.5-लीटर डीजल इंजन, जो कि 115HP का पावर आउटपुट देता है।
अपडेटेड Sonet इन कारों को देगी टक्कर
कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट मे हाल फ़िलहाल मे Maruti Suzuki Brezza राज करती है, बीते वर्ष के इसी माह की तुलना में 30 प्रतिशत का इजाफा भी हुआ है। वही Tata Nexon और Hyundai Venue ने भी सेग्मेंट का अच्छा खासा मार्केट शेयर ले रखा है। माना जा रहा है कि अपडेटेड Kia Sonet इन आकड़ों को जरूर बदलेगी।