आज से 20 से 30 साल पहले बाजार में गाड़ी खरीदने के लिए आम आदमी के जेब में 20 से ₹30 लाख रुपए होने चाइए थे। लेकिन फिर अलग-अलग कंपनियों के प्रतिस्पर्धा के कारण इन गाड़ियों की कीमत धीरे-धीरे सस्ती होती गई और आज की डेट में आपको 4 से 5 लाख रुपए में भी एक अच्छे फीचर्स और पावर वाली गाड़ी देखने को मिल जाती है आज हम ऐसे ही 3 गाड़ियों की बात करेंगे जो 50 लाख से भी कम में आती है और उसमें आपको अच्छे फीचर्स और पावर भी देखने को मिलती है।
Alto 800 फीचर्स और पावर
मारुति की तरफ से अल्टो ज्यादातर लोगों की पहली कार होती है और इसे देश की सबसे सस्ती कारों में टोंक पर गिना जाता है इस कार में आपको डुएल टोन इंटीरियर, सन वाइजर, बोटल होल्डर, इमोबिलाइजर, ट्यूबलैस टायर, हेडलाइट लेवलिंग, फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हे। इस मारुति अल्टो 800 के बेस मॉडल को आप 3.54 रुपए से लेकर टॉप मॉडल को 5.13 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।
S-presso फीचर्स और पावर
मारुति की ही तरफ से एक कदम आगे बढ़कर आप 4.26 लाख रुपए में S- presso पर नजर डाल सकते हैं इस गाड़ी में आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन देखने को मिलता है फीचर्स के बात करें तो इसमें आपको बेस वैरिएंट में डायनैमिक सेंटर कंसोल, फ्रंट केबिन लैंप, सनवाइजर, केबिन एयर फिल्टर, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, ड्यूल एयरबैग, पार्किंग ब्रेक वॉर्निंग जैसे फ्यूचरिस्टिक फीचर्स देखने को मिलते हे।
रेनो क्विड फीचर्स और पावर
मारुति से अलग रेनो ने भी इस 5 लाख वाले सेगमेंट में अपनी कार क्विड को मार्केट में उतारा है इसकी शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) से स्टार्ट होती। इसके फीचर्स की बात करो तो इसमें आपको एलइडी डीआरएल, ड्यूल फ्रंट एयर बैग,बॉडी कलर्ड बंपर, रूफ स्पॉयलर,लेन चेंज इंडीकेटर, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टीपीएमएस, ड्यूल फ्रंट , रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, ओवर स्पीड अलर्ट, रियर डोर चाइल्ड लॉक और एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हे।