दो पहिया बाजार में इलेक्ट्रिक के आ जाने से लोगों के बजट की समस्या लगभग समाप्त ही हो गयी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर हर बजट रेंज में मौजूद है। आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप महज ₹3000 का डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। हम बात कर रहे हैं 2020 मे लॉन्च हुए Ujaas के इलेक्ट्रिक स्कूटर eZy की।
Ujaas eZy पावरट्रेन
Ujaas के eZy मे 250W की BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 48V/60V का लीड एसिड बैट्री पैक मिलता है, जो कि 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टोप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
Ujaas eZy लुक और फीचर्स
eZy दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें रेड और ब्लू शामिल है। फ्रंट और रियर में कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ ड्रम ब्रेक मिलते हैं, इसके अलावा डिजिटल मीटर, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं। मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी मिलता है। की-लैस राइडिंग के साथ सेल्फ स्टार्ट का प्रीमियम फीचर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे देखने को मिलता है।
Ujaas eZy कीमत और फाइनेंस ऑफर
हाल फ़िलहाल मे भारतीय बाजार मे इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹31880, जो कि ऑनरोड लगभग ₹35000 हो जाती है। ₹3000 के डाउन पेमेंट पर 12% की ब्याज दर पर 36 महीनों यानी कि 3 साल के लिए प्रतिमाह 1058 रुपये की किस्त के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।