बाजार में टोयोटा और फोर्ड की एक से बढ़कर एक SUVs मार्केट में बहुत प्रचलित है। टायोटा की फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लेजेंडर व फोर्ड की से एंडेवर जेसी SUVs को भारतीय बाजार में टक्कर देना बहुत मुश्किल है। लेकिन हाल ही में मर्सिडीज ने कुछ ऐसी घोषणा की जिससे बाकी SUVs के होश उड़ गए। मर्सिडीज ने आने वाले कुछ सालों में दो SUVs को लांच करने की घोषणा की और बताया कि SUVs होने के साथ गाड़ियों में आपको 274km/h की टॉप स्पीड और 3.5 सेकंड में 100km/h की स्पीड पकड़ सकती है। आइए इस खबर के जरिए SUVs के फीचर पॉवर के बारे में जाने।
Mercedes-AMG GLC 43 और GLC 63 S E पॉवर
जर्मनी कि इस ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में एक प्रोग्राम के दौरान Mercedes-AMG GLC 43 और GLC 63 S E नाम से दो SUVs लांच करने की घोषणा करते हुए बताया कि यह स्विच बहुत ज्यादा खास होने वाली है क्योंकि SUVs होने के साथ-साथ आपको इसमें स्पोर्ट्स कार के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जैसे इन गाड़ियों में आपको 3.5 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने की क्षमता रहेगी उसी के साथ इसकी टॉप स्पीड को 274 किलोमीटर पर सेकंड तक रखा जायेगा।
कब होगी लॉन्च
कंपनी ने लॉचिंग को लेकर बताया है की अन्य देशों में इसकी डिलीवरी चालू हो चुकी हैं और उसी के साथ-साथ इंडिया में भी दस्तक देने के लिए तैयार है। और GLC 63 S को कंपनी ने 2025 में लॉन्च करने की बात कही और इसकी खासियत बताते हुए कहा कि यह आपको 274 किलोमीटर की ऑफिस प्रोवाइड करेगी। हेलो की mercedes-benz ने इनकी कीमतों को भी साजा नहीं किया है लेकिन 2024 के शुरुआती महीनों में इसकी कीमतों को भी पब्लिक कर दिया जाएगा।