Tvs कंपनी ने पिछले कुछ दिनों भारतीय बाजारों में अपना iqube Scooter नए अवतार के साथ पेश किया था जहां कंपनी को अपने स्कूटर से वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में उच्च स्तर की सेलिंग मिली है। ऐसे में एक बार फिर स्कूटर के सेगमेंट में टीवीएस कंपनी iqube के बाद अपना नया स्कूटर TVS Creon लॉंच करने वाली है जो टीवीएस के पुराने स्कूटर की तुलना में बेहतरीन फीचर्स के साथ आ सकता है जिसमें डिजाइन भी टॉप लेवल का किया जाएगा।
मार्केट में इस स्कूटर को लेकर जोरों शोरों से चर्चाएं चल रही हैं कि यह अपने ही कम्पनी के TVS iqube को बाजारों में कड़ी टक्कर देगा ।
Tvs Creon का रेंज और टॉप स्पीड
Creon को कंपनी एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित कर सकती है जो लगभग 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर लगभग 80-90 किमी की रेंज होगी, जो इसे लंबी दूरी तय करने मे अन्य से बेहतर बनाता है। इस स्कूटर की बैटरी को सिर्फ 2-3 घंटे में पूरी क्षमता से चार्ज किया जा सकता है जो अन्य स्कूटरों की तुलना में काफी तेज है।
नए डिज़ाइन के साथ होगा लॉन्च
साथ ही कंपनी Creon एक नए डिजाइन का उपयोग करेगी जिसके मदद से यह स्कूटर स्पोर्टी लुक में बेहतर होगा। स्कूटर डिजिटल क्लस्टर के साथ आता है जो स्पीड, बैटरी स्तर और दूरी जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है। साथ ही इसके डिजाइन को टीवीएस ने अपने अन्य स्कूटर की तुलना में आधुनिक बनाया है जो मार्केट में लॉन्च होते हुए ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है।
TVS Creon के फिचर्स
Creon में पावरफुल ब्रेकिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और GPS नेविगेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे जिससे राइडर किसी भी दूरी को आसानी से इन सुविधाओं के माध्यम से तय कर सकता है। स्कूटर में एक बिल्ट-इन चार्जिंग पोर्ट भी होगा जो राइडर को अपने मोबाइल को चलते-फिरते चार्ज करने की मे मदद करता है। साथ ही इसमें एक बिल्ट-इन एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी होगा, जो उन लोगों के लिए एक बेहतरीन फीचर होगा जो अपने स्कूटर के चोरी हो जाने से परेशान हैं।