Tvs Rider 125 Bike : भारतीय बाजारों में पिछले कुछ दशक से टू व्हीलर वाहनों का बोलबाला रहा है जिसमें सभी कंपनियां अपने नए-नए मॉडल अच्छे फीचर्स के साथ बनाकर बिक्री करती हैं। इसी दौर में टीवीएस कंपनी सबसे आगे निकलते जा रही है बात की जाए तो हाल फिलहाल वर्ष 2024 में टीवीएस कंपनी ने अपना नया मॉडल टीवीएस राइडर नए वेरिएंट के साथ लांच किया है जो कि शानदार वर्जन में ग्राहकों को मिलने वाला है । बताया जा रहा है कि टीवीएस का यह मॉडल केटीएम, जावा, होंडा तथा बजाज पल्सर जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम है। यदि आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है और वर्ष 2024 में टू व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Tvs Rider 125 आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा।
Tvs Rider 125 Bike मैं अतिरिक्त फीचर्स और विशेषताएं
यदि बात करें इसके फीचर्स की तो टीवीएस कंपनी ने आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते नए वेरिएंट में फीचर्स उपलब्ध कराए हैं जो की पुराने मॉडल से काफी बेहतर है। मुख्य फीचर्स मे बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्यूमीनियम ग्रैब रेल, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, साइड स्टैंड , टाइमर घड़ी , एंटीलॉग्रेटिक बेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील , 750 mm सीट की ऊंचाई , फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, साइड इंडिकेटर जैसे फीचर्स आपको मिल जाएंगे।
Tvs Rider 125 Bike का पावरफुल और दमदार इंजन
इस टू व्हीलर वाहन में आधुनिक तकनीकी के साथ अन्य वाहनों की तुलना में 125cc का पावरफुल और दमदार इंजन दिया है। जिसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन का उपयोग किया गया है जो 7,500rpm पर 11.2bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यदि माइलेज की बात की जाए तो कंपनी द्वारा 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होती है तथा 130 किलोग्राम इस बाइक का वजन है जिस पर तीन व्यक्ति आराम से बैठकर यात्रा कर सकते हैं।
Tvs Rider 125 Bike की आकर्षक कीमत तीन वेरिएंट में
Tvs Rider 125 Bike वेरिएंट की बात की जाए तो तीन वेरिएंट में यह बाइक आपको शोरूम पर मिल जाएगी।जिसमे तीनों की कीमत अलग-अलग निर्धारित करी गई है वेरिएंट की बात करें तो रेडर 125 सिंगल सीट – डिस्क रुपये अनुमानित है। 97,054. अन्य वेरिएंट्स – रेडर 125 डिस्क, रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडिशन और रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट की कीमत रु जिसकी शुरुआती कीमत 98000 से 106000 की टॉप मॉडल वेरिएंट कीमत रखी गई है जो कि निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।