TheAuto

सस्ते मे आता है TVS का यह बाइक तो फिर apache को क्यो खरीदना, देखिये कीमत, फिचर्स और डिजाइन

जब भारतीय दोपहिया बाजार की बात आती है तो TVS मोटर कंपनी एक जाना-माना ब्रांड है। कंपनी दशकों से मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन कर रही है। Tvs ने कुछ वर्षों पहले बाजारों में नए डिजाइन सेगमेंट और पावरफुल इंजन के साथ अपने सबसे चर्चित बाइक TVS Apache लॉंच की थी जिसे बाजारों में खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब ग्राहक अपाचे का अल्टरनेटिव खोजने के लिए टीवीएस की नई बाइक Raider को खरीद रहे हैं जो आकर्षक डिजाइन सेगमेंट के साथ काफी कम कीमत में उपलब्ध है।

डिजाइन और फिचर्स

Tvs Apache एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल है जो 2006 से प्रोडक्शन में है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को नए डिजाइन के सेगमेंट में पेश किया था जिसका बॉडी पहले की तुलना में आगे से अधिक मोटा है। बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स भी हैं। Apache की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

वही TVS Raider एक क्रूजर स्टाइल की मोटरसाइकिल है जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। Raider को अपाचे से अधिक स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें काफी नए बदलाव किए हैं जो नए लुक के साथ अन्य क्रूजर स्टाइल बाइक को टक्कर देने में सक्षम है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइटिंग भी है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन चार्ज के लिए एक यूएसबी पॉइंट भी मिल जाता है।

दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ मौजूद

TVS Apache 160cc, 180cc, 200cc और 310cc वेरिएंट सहित कई इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है। सबसे पॉवरफुल वेरिएंट TVS Apache RR 310, 312cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 33.5 bhp का पॉवर और 27.3 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिपर क्लच है।
Tvs Raider में 177.4cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 15.1 bhp की पॉवर और 15 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Tvs Raider की कीमत कम

TVS Apache RTR 160 4V, Apache का बेस वेरिएंट 1.10 लाख रुपये की कीमत मे उपलब्ध है जबकि TVS Apache RTR 310 सबसे पावरफुल वैरीअंट 2.62 लाख रुपये की कीमत मे आता है। वही TVS Raider का बेस वेरिएंट के लिए 95,000 और रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 1.03 लाख देना होता है।