TVS NTORQ 125: Tvs पिछले कुछ महीनों से मार्केट स्कूटर निर्माण के क्षेत्र में कदम रख चुका है जहां कंपनी ने सेगमेंट के साथ अपने कई बेहतरीन स्कूटर को पिछले कुछ समय में लॉन्च किया है। अपने सेगमेंट के भीतर टीवीएस कंपनी को भारत में सबसे ज्यादा सफलता अपने Tvs Jupiter स्कूटर से मिली है जिसे ग्राहकों द्वारा मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से हटकर मार्केट में एक नया बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स वाला स्कूटर TVS NTORQ 125 लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर मॉडर्न ग्राहकों के लिए खरीद का पहला विकल्प बन चुका है जहां अब इसकी तुलना मार्केट में Honda Activa से की जा रही क्योंकि इसका फीचर्स और डिजाइन सेगमेंट होंडा के स्कूटर के समान ही है।
TVS NTORQ 125 हुआ लॉंच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी द्वारा पिछले कुछ समय में बिक्री के आंकड़े जारी किए गए थे जिसमें यह स्कूटर भारत में बिकने वाला चौथा सबसे बड़ा स्कूटर है जिसे ग्राहकों द्वारा इसके फीचर्स के लिए खूब पसंद किया जाता है जिसमें नेविगेशन के साथ वॉयस असिस्ट, सोशल मीडिया अलर्ट, लाइव-स्पोर्ट्स स्कोर और बहुत कुछ सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है। NTorq 125 स्पोर्टी डिजाइन के साथ आता है जिसका फ्रंट कंपनी ने होंडा एक्टिवा के समान बनाया है।
TVS NTORQ 125 All Variants Price
टीवीएस कंपनी ने अपने इस स्कूटर को मार्केट में 6 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत भारतीय बाजारों में लगभग ₹84000 से शुरू होती है।
TVS NTORQ 125 Drum Variant- ₹84386
TVS NTORQ 125 Disc- ₹88000
TVS NTORQ 125 Race Edition- ₹92000
TVS NTORQ 125 Super Squad-₹94000
TVS NTORQ 125 Race XP- ₹96000
TVS NTORQ 125 XT- ₹104000
TVS NTorq स्कूटर सिंगल-सिलेंडर 124.8cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 9.38PS की पॉवर और 10.5Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, NTorq 125 race XP वेरिएंट 10.2PS की पॉवर और 10.8Nm टार्क जनरेट करता है, जो अन्य वेरिएंट की तुलना में थोड़ा अधिक है।