TheAuto

Honda के छुट गए पसीने ! BMW और TVS साथ आकर बना रहे बाइक, TVS का RR 310 भी होगा लॉंच

TVS और BMW के पार्टनरशिप दोनों ही ब्रांड के लिए लाभकारी साबित होगी। BMW का ना सिर्फ पोर्टफोलियो बढ़ा है बल्कि BMW ने एक नए सेग्मेंट मे एंट्री भी करेगी। इस कारण BMW की सेल्स मे भी बीते वर्षो की तुलना में अधिक सेल्स हुयी।

पार्टनरशिप के बाद कौनसी नयी बाइक आएगी –

TVS द्वारा निर्मित 310CC के प्लेटफॉर्म पर BMW की तीन मोटरसाइकिल आने वाली है, जिसमें G-310 R स्ट्रीट बाइक, G-310 GS एडवेंचर बाइक और G-310 RR स्पोर्ट्स मशीन शामिल हैं। वही TVS की इस प्लेटफॉर्म पर आधारित महज एक बाइक होने वाली है। जो कि Apache RR 310 होगी, BMW की G-310 RR भी इसके समान होगी, फर्क़ इतना है कि व्हाइट कलर की कीमत 27 हजार रुपये अधिक होगी।

कैसा होगा TVS RR 310 का पावरट्रेन –

TVS RR 310 मे सिंगल सिलेंडर, चार वॉल्व वाला 312CC का लिक्विड कूल्ड रिवर्स इंकलाइन्ड इंजन मिलता है, जो कि 34PS की पावर के साथ 27.3Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। 160kmph की टॉप स्पीड वाली यह बाइक महज 7.17 सेकंड मे 0 से 100kmph की गति पकड़ लेती है।

कितनी होगी इसकी कीमत –

इस बाइक की लॉन्च के समय आधिकारिक कीमत जारी की जाएगी। लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार इसे 2.65 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि आधिकारिक कीमत इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।