TVS मोटर्स के इलेक्ट्रिकल स्कूटर आईक्यूब को मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिसके चलते TVS मोटर अपना नया वेरिएंट बाजार में ला रही है कंपनी ने आईक्यूब मॉडल को भी अपग्रेड करने का दावा किया हैं। अगस्त माह में कंपनी creon इलेक्ट्रिकल स्कूटर लाने की सोच रही हैं।
कंपनी अपनी पुरानी बाइक मोपेड XL को भी इलेक्ट्रिकल वर्जन में लांच करने वाली हैं। यह बाइक एडवांस फीचर्स से लैस है आइए इस खबर के जरिए TVS के नए वैरिएंट के बार में जानें।
लूना अब इलेक्ट्रिकल वर्जन के साथ
पॉपुलर मोपेड लूना अब एक नए अवतार में दस्तक देने वाली है. कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की प्लानिंग कर रही है. 50 साल पहले काइनेटिक ग्रीन ने लूना को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. जल्द ही लूना तेजी से पूरे देश में लोकप्रिय हो गई, क्योंकि इसकी कीमत भी काफी किफायती थी. एक वक्त ऐसा था जब हर दिन करीब 2,000 लूना बिकती थी।
क्या होंगे बदलाव
इलेक्ट्रिक लूना मोपेड में ज्यादातर मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंग आर्म्स जैसे कई सारे फीचर्स होते है। इतना ही नहीं इस टू-व्हीलरबनाने वाली KEL की एक और कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड भी इसे लॉन्च करने वाली है।
कब तक होगी लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे बेस्ड काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड अपकमिंग ई-लूना पर काम कर रही है। काइनेटिक ग्रीन लूना का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी। काइनेटिक इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिक लूना के चेसिस का प्रोडक्शन शुरू कर रही है। चेसिस के साथ ही काइनेटिक इंजीनियरिंग मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंगआर्म जैसी चीजें भी डेवलप कर रही है।