TVS Metro Plus 110: ऑटो मार्केट में टीवीएस ने अपनी नई मोटरसाइकिल TVS Metro Plus 110 को पेश किया है। टीवीएस का यह मॉडल भारत में स्टार सिटी प्लस के नाम से पहले से ही बेचा जा रहा है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस में कुछ छोटे-मोटे नए अपडेट देखकर कंपनी ने इसे नए नाम के साथ बांग्लादेश में लॉन्च किया है। लेकिन जल्द ही इसी अपडेट के साथ इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की संभावनाएं बन रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश के ऑटो मार्केट में पिछले कुछ महीनों से काफी कम लांच हुए हैं जिसको देखते हुए टीवीएस कंपनी और बांग्लादेश में अपने मार्केट को फैला रही है।
अपने मार्केट को फैला रही टीवीएस कंपनी
भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर पूरे विश्व में 2W और 3W के टॉप निर्माताओं मे अपनी जगह बनाए हुए हैं। अपने पोर्टफोलियो की सहायता से टीवीएस पूरी दुनिया के कई देशों में ऑपरेशन करती है जिनमें से एक बांग्लादेश भी है। टीवीएस कंपनी द्वारा आज भी बांग्लादेश में एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया गया है। TVS Metro Plus 110 नाम से लांच होने वाली यह मोटरसाइकिल पूर्णतः नवनिर्मित नहीं हैं।
भारत में पहले से उपलब्ध है TVS Metro Plus 110
यह मोटरसाइकिल भारत में स्टार सिटी प्लस के नाम से काफी समय पहले से बेची जा रही है। टीवीएस कंपनी ने अपने इसी उत्पाद का नया एडिशन बांग्लादेश में लॉन्च करा है। यदि आप टीवीएस की लाइनउप खोलकर देखते हैं तो आपको वहां टीवीएस मेट्रो प्लस 110 नाम से कोई मोटरसाइकिल दिखाई नहीं देगी यह स्टार सिटी प्लस के नाम से रजिस्टर्ड है। यह दोनों मोटरसाइकल एक ही मॉडल पर बनी हुई हैं आइए इसके फिचर्स और कीमत वगेरह जानते हैं।
TVS Metro Plus 110 के फिचर्स
आज के दिन लांच की गई टीवीएस द्वारा मेट्रो प्लस 110 में 110 सीसी का इंजन दिया गया है और यह सिंगल सिलेंडर के साथ देखने को मिलती हैं। TVS की नई metro plus 110। 4स्पीड गियर बॉक्स से लैस हैं। इस बाईक में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ ब्लू सिल्वर डुअल-टोन शेड भारत में देखने को मिलता हैं। TVS कंपनी द्वारा इस मोटरसाइकिल की माइलेज 86 kmpl होने का दावा किया जा रहा है जो कि बेस्ट इन क्लास माइलेज होती है। यदि आप बांग्लादेश में लांच हुई टीवीएस की नई मेट्रो प्लस 110 को बांग्लादेश में खरीदते हैं तो आपको इसके साथ 2 साल की वारंटी और 6 फ्री सर्विस सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।
TVS Metro Plus 110 Price
द्वारा लांच की गई नई मेट्रो प्लस 110 को सिर्फ बांग्लादेश में ही लॉन्च करा गया हैं। चूंकि यह मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार प्लस का ही नया एडिशन है जिससे इसकी कीमत भारत में 73,500 रूपये मात्र हैं। वही इस बाइक की कीमत बांग्लादेश में 1 लाख से लेकर 1.05 लाख रूपये के बीच हैं।