TVS IQUDE ST: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है इन्ही कारणों से अब ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की और ज्यादा आकर्षित होते नजर आ रहे हैं। सड़कों पर अब इलेक्ट्रिकल स्कूटर दौड़ते नजर आ रहे हैं ऑटो कंपनिया मार्केट में नए-नए इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में जुट चुकी हैं। अब टीवीएस ने अपना एक नया इलेक्ट्रॉनिक मॉडल भारत के बाजार में पेश कर दिया है।
TVS के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम TVS iqube ST स्कूटी रखा गया है। यह स्कूटर दूसरे स्कूटर के मुकाबले काफी अलग है और इसमें बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं आइए इस आर्टिकल के जरिए स्कूटर कीमत और फीचर्स के बारे में जाने।
TVS iqube ST के फिचर्स और रेंज
TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फिचर्स देखने को मिलेंगे यह स्कूटर डिजिटल सिस्टम से लैस होगा। स्कूटर में 17.78 सेमी की टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिलेगा जो इसको अलग लुक देती है। इतना ही नही स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए जॉयस्टिक भी दिया गया है। इसमें लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेसिंग अलर्ट, और नेविगेशन जैसे धांसू फीचर्स दे गए है।TVS IQUDE ST में बेहतरीन रेंज दी गई हैं इसमें आपको राइडिंग रेंज इको मोड में 145 किमी और पावर मोड में 110 किमी है। टीवीएस की पहले वैरिएंट के मुकाबले इस नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में 4.56 kWh की बैटरी दी गई है। जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 200 किमी की यात्रा आप कर सकते हैं।
TVS iqube ST की prize
TVS IQUDE ST की शोरूम प्राइज 17,000 रुपये से 22,000 के बीच रखी जायेगी। कंपनी इसके कई वैरिएंट मार्केट में उतारने वाली हैं यानि ग्राहकों को अपना मन पसन्द वैरिएंट खरीदने की आजादी होगी। कंपनी का दावा है किया इलेक्ट्रिकल स्कूटर ग्राहक को काफी पसंद आएगा।