IQUDE Scootor: आप सभी को पता है कि भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिकल स्कूटर की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है मार्केट में अगर टॉप इलेक्ट्रिकल स्कूटर की बात की जाए तो वह ओला का इलेक्ट्रिकल स्कूटर है लेकिन उसे टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिकल स्कूटर आ चुका है जिसका नाम IQUDE Scootor हैं। इसमें आपको फीचर्स और रेंज दोनों दमदार मिलेंगे. यही नहीं इसकी रेंज भी काफी अच्छी है. ये बहुत जल्द 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. चलिए आपको इस iQube Scooter के बारे में डिटेल में बताते है।
IQUDE Scootor Feature
आपको बता दे की TVS के इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर में धासु फीचर देखने को मिलेंगे। TVS ने कभी अपने ग्राहकों को नाराज नहीं किया है इसमें आपको इस स्कूटर में सारा सिस्टम डिजिटली मिलेगा। इस स्कूटर में 17.78 सेमी की टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो इस स्कूटर को एक नया लुक देती है। आपको इस स्कूटर में कंट्रोल करने के लिए जॉयस्टिक मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेसिंग अलर्ट, और नेविगेशन जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं.
IQUDE Scootor की रेंज
TVS IQUDE Scootor के रेंज की बात की जाए तो आपको इसमें राइडिंग रेंज इको मोड के ऑप्शन मिलते हैं. ये स्कूटर 145 किमी और पावर मोड में 110 किमी देता है. आप अगर इस स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करते हैं तो 200 किमी तक ट्रेवल कर सकते हैं।
कीमत क्या होगी?
कंपनी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिकल स्कूटर को काफी अट्रैक्टिव लुक दिया है इसकी शोरूम 1.61 लाख रुपये तक रहेगी। अगर आप भी एक अच्छे इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।