Tvs कंपनी ने वर्ष 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर iqube के नए वेरिएंट को पेश करने का आधिकारिक ऐलान किया था जहां कंपनी इस स्कूटर को संभावित तौर पर मार्च महीने में लॉन्च कर सकती है। इसमें कई वायरलेस फीचर से दिए गए हैं जिनकी मदद से ग्राहकों को स्कूटर मेंटेन करने में आसानी होगी। पहले के मुकाबले टीवीएस अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधुनिक और नए डिजाइन के साथ पेश करने के लिए नए बदलावों की तरफ बढ़ रही हैं जहां इसमें नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कुछ ऐसे फीचर से दिए जा सकते हैं जो पहले स्कूटर में मौजूद नहीं थे।
TVS iQube ST का डिजाइन
पहले के मुकाबले टीवीएस कंपनी ने अपने इस स्कूटर को आकर्षक डिजाइन और चौड़ी स्पेस के लिए बनाया है जिसे बाहरी तौर पर आकर्षक डिजाइन से ग्राहकों का बेहतर रिस्पांस मिलेगा। इसमें 90/90 फ्रंट और रियर टायर के साथ 12-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है । साथ ही SG वेरिएंट में 32-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी मिलेगा।
TVS iQube ST देगा 145 किलोमीटर की रेंज
TVS iQube ST में 4.56 kWh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी जिसकी मदद से यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 145 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है साथ ही यह बैटरी मात्र 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती हैं ।
इसमें 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जिसकी मदद से टीवीएस आइक्यूब का यह वैरीअंट 82 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
TVS iQube ST के फिचर्स
टीवीएस कंपनी ने अपने इस स्कूटर को बेहतरीन डिजिटल फीचर्स के साथ बनाया है जिसमें आधुनिकीकरण के चलते कई फीचर सेट किए गए हैं जो आमतौर पर एक स्मार्टफोन में होते हैं। इसमें iQube ST में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और काल अलर्ट जैसे फिचर्स मिलते है। थेफ्ट अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, राइड मोड और
पार्किंग सेंसर जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।