TVS Iqube EMI Offer: वीएस कंपनी ने पिछले दिनों मार्केट में अपना सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Iqube लांच किया था जिसने बाजारों में Hero जैसी कई बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दी है। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट हुआ है जिसमें आप इसे मात्र ₹5974 के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं जिसमें आपको काफी कम ईएमआई और ब्याज दर देना होगा। अब ऐसे में यदि आप वर्ष 2023 में नए सेगमेंट वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में आप आसानी से TVS Iqube Emi पर खरीद सकते हैं।
Tvs Iqube EMI पर खरीद का मौका
TVS Iqube Electric Scooter पर कंपनी ने नया लोन फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट किया है जिसमें यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते वक्त 5974 रुपए का डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको इसे लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में 36 माह की अवधि तक हर महीने ₹4052 ईएमआई देनी होगी। इसमें लोन भुगतान के वक्त ग्राहक को 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज देना होता है जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक्टिव हुए फाइनेंस ऑफर की तुलना में काफी कम है।
TVS Iqube Electric के फिचर्स
TVS Iqube को 3 लिथियम-आयन बैटरी से पॉवर मिलती है जो मिलकर 2.25kWh की पावर जनरेट करते है। इस पावरफुल बैटरी की मदद से आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से चला सकते हैं जो बैटरी चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती हैं। इसमें 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर भी लगाया गया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में शिक्षा में साथ ही यह मोटर 140Nm का टार्क पैदा करता है। TVS का दावा है कि यह इको मोड में 40 किमी प्रति घंटे और स्पोर्ट मोड में 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है, जबकि 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का समय 4.2 सेकंड है।