Tvs Apache Rtr 160 Bike : ग्राहको यदि आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है और स्पोर्ट्स बाइक चलाना पसंद करते हैं जो कि बाजारों में हाल फिलहाल तो सबसे महंगी बिक रही है, लेकिन आपके लिए एक खुशखबरी है जो टीवीएस कंपनी आपके लिए एक सौगात लेकर आई है । जी,हां हाल फिलहाल वर्ष 2024 में सबसे कम बजट रेंज के भीतर टीवीएस कंपनी ने अपना नया मॉडल Tvs Apache Rtr 160 आकर्षक लुक में लॉन्च किया है जो भारतीय बाजारों में धूम मचा रहा है । इसके लुक को और फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत काफी कम रखी गई है जो मात्र 1.35 लाख रुपए की शोरूम प्राइस पर आपको मिल जाएगी। टीवीएस कंपनी ने नए वेरिएंट में 160 सीसी इंजन के साथ लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज इस नये मॉडल में दिया है जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यदि वर्ष 2024 में आप भी स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो Tvs Apache Rtr 160 सबसे बेहतरीन विकल्प होगा।
Tvs Apache Rtr 160 के शानदार फीचर्स और लुक
Tvs Apache Rtr 160 के फीचर्स की यदि बात की जाए तो कंपनी द्वारा आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते नए अपडेट और नए वेरिएंट में शानदार फीचर दिए हैं। जिसमें मुख्य आपको 17 कट रिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,टाइमर घड़ी ,साइड स्टैंड , लेदर सीट, साइड डिजिटल इंडिकेटर, फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप ,साइड मिरर ,ट्यूबलेस टायर और नए अपडेट में कंपनी द्वारा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी इस मॉडल में दिया है जो ग्राहकों का दिल लुभा रहा है । यदि कलर की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसे लगभग पांच रंगों में लॉन्च किया गया है।
Tvs Apache Rtr 160 की कम कीमत
Tvs Apache Rtr 160 की कीमत की यदि बात की जाए तो भारतीय बाजारों में उपलब्ध अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में इस मॉडल की कीमत काफी कम रखी गई है जो कि ग्राहकों के अनुभूत मात्र 1.32 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ इस बाइक को आप खरीद सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं । भारतीय बाजारों में वर्ष 2024 में यह बाइक धूम मचाने वाली है इसकी बिक्री को देखते हुए कंपनी ने कई मॉडल बनाने शुरू कर दिए हैं जो की एक रोचक कहानी बनी हुई है।
Tvs Apache Rtr 160 का दमदार इंजन और माइलेज
Tvs Apache Rtr 160 यदि यदि इंजन की बात की जाए तो कंपनी द्वारा अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में कम कीमत में 160 सीसी का पावरफुल इंजन इस स्पोर्ट बाइक में दिया है जो 160cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 8,000rpm पर 16.2bhp और 6500rpm पर 14.8Nm उत्पन्न करता है। मोटर को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यदि माइलेज की बात करे तो यह मॉडल इस इंजन के साथ लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होता है तथा फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर दी गई है। यह बाइक पहाड़ी रास्तों में यात्रा करने के लिए सक्षम मानी जा रही है।