New TVS Apache RR 310: भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च होने वाली हैं 310 सीसी इंजन वाली शानदार Apache RR, एडवांस फिचर्स और चीते जैसी स्पीड के साथ KTM की करी हवा टाइट पहले से ही TVS की Apache बाइक ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है। TVS की यह तगड़ी बाइक मार्केट में धूम मचाने वाली है। इस बाइक में दमदार इंजन और एडवांस फिचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं।
New TVS Apache RR 310 के फिचर्स
नई Apache RR 310 में आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें नया राइड-बाई-वायर तकनीक के साथ चार राइडिंग मोड्स (अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन) शामिल थे। पुराने वर्जन के मुकाबले इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए नया वर्टिकली-माउंटेड टीएफटी स्क्रीन दिया गया, जो नई जेनरेशन SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम और राइडिंग टेलिमेट्री से लैस है। जो इसको और भी बेहतर बना रहा है।
New TVS Apache RR 310 इंजन पॉवर
इस बाइक में 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके रेन मोड में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है की यह इंजन क्वॉलिटी किसी और बाइक सैगमेंट में नही मिलेगी।
New TVS Apache RR 310 की क्या है कीमत
TVS Apache RR 300 की शोरूम प्राइज 2,54,990 रुपये रखी गईं है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया।