TVS Apache: भारतीय ऑटो बाजार में टीवीएस की : एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कई बाइक मौजूद हैं। जिनके लुक और फीचर के कई दीवाने हैं। ऐसे में अगर आप भी टीवीएस के ग्राहक हैं या फिर इसकी बाइक को पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। इस खबर के जरिए हम आपको TVS Apache specifications Features Engine quality और Price in India के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

TVS Apache Specifications

मार्केट में मौजूद इस बाइक में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी। कई सालों से यह बाइक मार्केट में मौजूद है इस बाइक को युवा काफी पसंद करते हैं इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। इस बाइक को एग्रेसिव लुक में कंपनी ने डिज़ाइन किया है और कंपनी ने इसमें दमदार इंजन लगाया है। इसलिए TVS Apache के Specification और Price के बारे में जरुर जानें। नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

TVS Apache Engine Quality

ऑटो बाजार में टीवीएस अपाचे खासकर इंजन क्वालिटी के कारण ही जानी जाती हैं। इंजन के चलते युवा ईश्वर ज्यादा आकर्षित होते हैं। ऐसे के बाइक के अंदर 312.12 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,700 rpm पर 35.6 पीएस की अधिकतम शक्ति और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

TVS Apache Features

टीवीएस अपनी सभी बाइक में एडवांस लेवल के फीचर जोड़ते हैं। मार्केट में टीवीएस अपाचे 160, अपाचे सीरीज की पहली मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को रेसिंग दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया है। इसके आगे की तरफ बड़े हेडलैंप है, जो मोटरसाइकिल को आक्रामक रूप देता हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में बड़ा टैंक, बेहतर इंजन काउल दिया गया है तथा इसके पीछे के डिजाईन को स्टाइलिश रखा गया है। इस मोटरसाइकिल को रेसिंग ग्राफिक्स डेकल मिलता है, जो इसके रेसिंग बाइक होने को दर्शाता है। इसका पिछला हिस्सा एलईडी टेल लैंप की वजह से पतला व नुकीला दिखता है।

TVS Apache in Quick Website

भारतीय मार्केट में अगर कोई सस्ती बाइक लॉन्च होती है तो ग्रह उसकी और ज्यादा आकर्षित होते हैं ऐसे में अगर आप भी टीवीएस अपाचे की बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक हम ऐसे पोर्टल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहां आपको आदि से भी कम कीमत में बाइक अवेलेबल करवाई गई है।

1.TVS Apache 2018 मॉडल

Quikr वेबसाइट पर टीवीएस अपाचे (TVS Apache) बाइक के 2018 मॉडल की सेल हो रही है। लखनऊ में मौजूद यह बाइक 18,000 किलोमीटर तक चली हुई है। यहाँ से आप इसे 22,000 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं।

2. TVS Apache 2020 मॉडल

Quikr वेबसाइट पर टीवीएस अपाचे बाइक के 2020 मॉडल को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। लखनऊ में मौजूद इस बाइक को 6,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है। यहाँ से आप इसे 25,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

3. TVS Apache 2014 मॉडल

टीवीएस अपाचे बाइक के 2014 मॉडल को सेल के लिए Quikr वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लखनऊ में मौजूद यह बाइक 12,000 किलोमीटर तक चलाई गई है। यहाँ से इस बाइक को 26,000 रुपये में अपना बनाया जा सकता है।

4. TVS Apache 2012 मॉडल

Quikr वेबसाइट पर 2012 मॉडल टीवीएस अपाचे बाइक पर आकर्षक डील ऑफर की जा रही है। लखनऊ में मौजूद यह बाइक 20,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है। यहाँ पर इस बाइक के लिए 30,000 रुपये की मांग की गई है।

5.TVS Apache 2013 मॉडल

Quikr वेबसाइट टीवीएस अपाचे बाइक के 2013 मॉडल पर बेहतरीन डील उपलब्ध करा रही है। लखनऊ में मौजूद यह बाइक 50,000 किलोमीटर तक चली है। यहाँ से आप इसे 32,000 रुपये में खरीदा जा सकता है

 

 

 

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *