TVS Apache : बजाज पल्सर को नानी याद दिलाने आगे टीवीएस की नई जबरदस्त बाइक बेहतरीन इंजन क्वालिटी के साथ-साथ मिल रहे हैं कई आधुनिक फीचर, ऐसे में अगर आप भी दमदार इंजन से लैस बाइक खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस आर्टिकल के जरिए इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत को जरूर देखें।
TVS Apache Features
इस बाइक में आपको कोई एडवांस लेवल की फीचर देखने को मिलेंगे। इस बाइक में आपको speedometer, ओडोमीटर, low fuel indicator, एवरेज इंडिकेटर, दो ट्रिपमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन, स्टैंड अलार्म और अलार्म क्लॉक स्लिपर क्लच के साथ डुअल चैनल ABS जैसे बेहतरीन और जबरात फीचर्स के साथ पेश किया है।
TVS Apache Engine Quality
अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें आपको दमदार इंजन क्वालिटी देखने को मिलेगी। बाइक में अब आपको 159.7 CC सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो 9,250 RPM पर 17.31bhp की मैक्सिमम पावर और 7,250 RPM पर 14.73nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
TVS Apache Price
कंपनी ने अपनी इस बाइक की शोरूम प्राइस 1.43 लाख रुपये तक रखी हैं। इस बाइक का मुकाबला केटीएम बजाज पल्सर जैसी बड़ी-बड़ी बैकों से होने वाला है ऐसे मगर आप भी कम कीमत में अच्छे माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।