765CC के दमदार इंजन के साथ फरवरी में लांच होगी Triumph Street Triple, देखिए फिचर्स और डिजाइन

बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते आजकल बाजारों में नए सेगमेंट वाली बाइक लॉन्च होने लगी है जहां ग्राहक बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ ऐसी बाइक को खरीदने में अपनी ज्यादा रुचि रखते हैं जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्ट में भी अच्छी हो। ऐसे में भारतीय बाजारों में फरवरी 2023 में संभावित तौर पर ब्रिटिश कंपनी अपनी नई बाइक Triumph Street Triple को लॉन्च कर सकती है जिसे कंपनी ने पूरी तरीके से अपडेटेड वर्जन में पेश किया है।

Triumph Street Triple का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Triumph Street Triple को स्पोर्टी डिजाइन और नए सेगमेंट वाले डिजाइन के साथ बनाया गया है जिसमें स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट और फ्लाईस्क्रीन के साथ एक नया फ्रंट एंड मिलता है। इस बाइक को अधिक स्पोर्टी रखने के साथ ही कंपनी ने इसमें आकर्षक भारी पार्ट्स भी लगाए हैं जो पहले कंपनी ने अन्य बाइक में इस्तेमाल नहीं किए थे।

दमदार इंजन के साथ जनरेट करेगा पावर

Triumph Street Triple मे स्टाइलिश डिजाइन के साथ इसका पावरफुल इंजन भी खास है जिसमें 765Cc लिक्विड-कूल्ड 12-वाल्व तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 109 PS की पॉवर और 70 NM का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है जो इसे ऑफ रोडिंग मे बेहतर बनाता है । Triumph Street Triple को रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर सहित कई राइडिंग मोड्स से भी लैस किया है।

Triumph Street Triple के फिचर्स

इस आधुनिक बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें एक नए फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS सहित कई इलेक्ट्रॉनिक फिचर्स मिलेंगे। टीएफटी डिस्प्ले राइडर को स्पीड, गियर और फ्यूल की डिटेल से देगा। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम व्हील स्पिन को रोकने में मदद करता है।