Toyota GR and Cruiser: टोयोटा साल 2023 में कुछ अलग करते हुए अपने नए टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट की कारों को पेश करने वाला है जहां विशेष रूप से हाइड्रोजन, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर टोयोटा का इस साल मेन फोकस है। टोयोटा पहली बार साल 2023 में GR मॉडल को पेश करेगी जो अपने आप में टोयोटा और भारतीय ऑटो बाजार के लिए बेहतरीन होगा। एक लेटेस्ट रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार टोयोटा साल 2023 में ऑटो एक्सपो के सोलवे संस्करण में Land Cruiser 300 और GR Corolla को पेश करेगा। आधुनिकीकरण के चलते यह दोनों कार सही होने के साथ-साथ नए फीचर्स से लैस हैं जिसमें पावरफुल इंजन और डिजाइन का अतिरिक्त सपोर्ट मिलता है।
Toyota Land Cruiser 300
टोयोटा कंपनी लंबे समय से भारत में बढ़ती अपनी सेल को ध्यान में रखते हुए नए नए मॉडल और सेगमेंट वाली कारों को भारतीय मार्केट में पेश कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार टोयोटा कंपनी Toyota Land Cruiser 300 ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने वाली है।
Toyota Land Cruiser 300 Features
टोयोटा का यह नया मॉडल Completely Built Unit के तौर पर आएगा जिसमें बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन है। Toyota Land Cruiser 300 में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 305bhp की पॉवर और 700Nm का टार्क जनरेट करता है। यह 10 ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है।
TOYOTA GR Corolla
मजबूत और आकर्षक बॉडी के साथ आने वाला टोयोटा का यह मॉडल विदेश में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे कंपनी अब 16 वे एडिशन में भारतीय मार्केट में पेश कर सकती हैं। इसमें 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो 304bhp की पॉवर और 370Nm टार्क जनरेट करता है।