TOYOTA URBAN CRUISER New Car: मिनी फॉर्च्यूनर के नाम से पहचान वाली टोयोटा की TOYOTA URBAN CRUISER इस वर्ष 2024 में अधिक कीमत के साथ बिकेगी साथ ही स्पेसिफिकेशन और बेहतर फीचर्स के साथ सबसे कम बजट रेंज के भीतर इसकी शैली मानी गई है इस मॉडल की 2023 में बेस्ट प्राइस कीमत 10.86 लाख थी लेकिन वर्ष 2024 में इसकी कीमत बढ़ाकर 11.28 लाख हो गई है यह कार्य अन्य फोर व्हीलर गाड़ियों की तुलना में सबसे बेहतरीन माने जा रही है और सबसे कम बजट रेंज के अभी तक ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है ।यदि आप भी वर्ष 2024 में फोर व्हीलर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो टोयोटा की TOYOTA URBAN CRUISER आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।
TOYOTA URBAN CRUISER फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
TOYOTA URBAN CRUISER की फीचर्स की यदि बात की जाए तो आधुनिक तकनीक और नियमों सेगमेंट के चलते वर्ष 2024 में इस कार का इंटीरियर और भी शानदार बनाया गया है जिसमें प्रमुख फीचर्स 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट दिया गया है और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर, वायरलेस फोन चार्जर और हेड अप डिस्प्ले जैसे नोटेबल फीचर्स मिलेंगे। साथ ही यह कार लगभग चार रंगों में 2024 में उपलब्ध कराई जाएगी इसमें प्रमुख ब्लू, क्रीम, सिल्वर तथा व्हाइट कलर शामिल है जो इसको बहुत ही आकर्षक बनाता है वह ग्राहकों को लुभा रहा है।
TOYOTA URBAN CRUISER इंजन और माइलेज
TOYOTA URBAN CRUISER के इंजन की यदि बात की जाए तो इस कार में सबसे पावरफुल और शक्तिशाली इंजन लगभग 1450 सीसी से 1490 सीसी तक का इंजन टॉप मॉडल वेरिएंट पर मिल जाता है जो इस लंबी रेस का घोड़ा बनाता है। इस गाड़ी में इंजन के साथ माइलेज कि यदि बात की जाए तो लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर का यह कार माइलेज देती है जो आपकी लंबी दूरी तय करने में आसानी प्रदान करती है।
TOYOTA URBAN CRUISER की कीमत
TOYOTA URBAN CRUISER की कीमत की यदि बात की जाए तो इस एसयूवी कार में सबसे कम बजट रेंज के भीतर कंपनी द्वारा इसे 2024 में लॉन्च किया जा रहा है जो वर्ष 2023 के अंत में जिसकी कीमत कम थी उसे ₹25000 अधिक वर्ष 2024 में बिक्री के लिए कंपनी ने लॉन्च किया है ,जिसमें आपको आधुनिक तकनीक और अधिक क्रिया देखने को मिलेगी और इसका इंटीरियर भी शानदार दिया जा रहा है और वर्ष के शुरुआती दिनों में यह कार लगभग 11.86 लाख रुपए की टॉप मॉडल वेरिएंट में आपको बाजार में मिल जाएगी यदि आपका बजट कम है तो आप इसे कम से कम डाउन पेमेंट तथा कम मूल्य की मासिक किस्तों पर भी आसानी से खरीद सकते हैं और इसे EMI प्लान पर विशेष ऑफर के साथ कंपनी द्वारा भी बिक्री किया जा रहा है जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं।