Toyota Innova Hycross Best Features Car: आप भी अपने लिए innova hycross कंपनी की कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इस कंपनी के ऐसे कार वेरिएंट्स के बारे में बताएंगे जिनके अंदर काफी ज्यादा फीचर्स हैं और आप अपने लिए इन कारों में से अपने लिए बेहतर कार को ढूंढ सके। innova hycross कंपनी ने बाजार के अंदर अपने पांच वेरिएंट्स को लांच कर रखा है जिसके अंदर G, GX, VX, ZX, ZX(0) शामिल है। इन 5 वेरिएंट में से कंपनी ने दो वेरिएंट ZX और ZX (0) की बिक्री बाजार में बंद कर रखे हैं। आज हम आपको इस कंपनी के पूर्व एजेंट के बारे में बताएंगे।
Toyota innova hycross G वेरिएंट
innova hycross ने अपनी इस कार को अच्छी तरह से डिजाइन किया है। यह वैरीअंट कार का बेस माना जाता है। इस वेरिएंट के अंदर आपको एडवांस फीचर्स और सेफ्टी देखने को नहीं मिलेगी। इसके अंदर आपको ऑटो एलईडी हेड लैंप , 16 इंच स्टील हील्स , 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयर बैग के साथ-साथ कई अधिक पिक्चर्स देखने को मिलते हैं।
Toyota innova hycross GX वैरिएंट
वैरीअंट के अंदर आपको काफी सारे पिक्चर्स देखने को मिलेंगे जो जी वेरियंस में उपलब्ध नहीं थे। इसके अंदर आपको कई सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अंदर एंड्राइड ऑटो फोर एप्पल कारप्ले सिस्टम दिया गया है। इसके अंदर रियल पार्किंग कैमरा, इमरजेंसी कॉल सिस्टम भी दिया गया है।
Toyota innova hycross VX वैरिएंट
इस कार के अंदर आपको काफी सारे एडवांस फीचर्स ऑफ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के अंदर वह सभी फीचर्स हैं जो जी वेरिएंट और GX के अंदर नहीं थे। इस कार के अंदर 17 इंच के ऑयल व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, सन शेड,360° कैमरा आदि।
Toyota innova hycross तीनो वैरिएंट प्राइस
innova hycross में सबसे पहले G वेरिएंट की प्राइस 21.62 लाख रुपए। दूसरे नंबर पर GX वैरिएंट प्राइस 22.66 लाख रुपए। तीसरे नंबर पर VX वैरिएंट प्राइस 28.82 लाख रुपए है।