TheAuto

Fortuner के धमाल से उड़ गई बड़ी-बड़ी कंपनियां | जनवरी महीने में रिकॉर्ड तोड़ हुई बिक्री, देखिए क्यों है खास

Toyota कंपनी ने कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में अपनी सबसे बेहतरीन कार Fortuner को लांच किया था जिसने बाजारों में लॉन्च होते ही भारतीय ग्राहकों को लगातार अपनी और आकर्षित किया है। Fortuner का क्रेज आजकल इतना बढ़ चुका है कि हर मध्यमवर्ग वाला व्यक्ति इसे खरीदने का सपना रखता है वहीं वर्ष 2022 की तुलना में लोगों का आकर्षण वर्ष 2023 में इस कार की तरफ ज्यादा बढ़ा है। हाल ही में Toyota ने इसके खेल से जुड़े कुछ रिकॉर्ड जारी किए हैं जिसमें जनवरी 2023 में Fortuner मैं अविश्वसनीय बिक्री हासिल की है।

धड़ाम से बिक गई जनवरी में इतनी Fortuner

वर्ष 2023 के जनवरी महीने की बात करें तो टोयोटा की फॉर्च्यूनर को इस महीने में 3698 की भारी बिक्री हासिल हुई है जो पिछले वर्ष 2022 की तुलना में 356% अधिक है। जहां वर्ष 2023 के ऑन रिकॉर्ड की बात करें तो फॉर्च्यूनर की बिक्री 811 हुई थी जिसके पश्चात यह बढ़कर 3698 में पहुंच चुकी हैं जो जनवरी 2023 में ही इस कार्य का सर्वोत्तम रिकॉर्ड बन चुका है।

Fortuner के इंजन विकल्प

Toyota Fortuner दो इंजनों के विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसमें 2.7-लीटर इनलाइन-फोर पेट्रोल इंजन और 2.8-लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प है।साथ ही यह फॉर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाता है।

दमदार फिचर्स से है लैस

टोयोटा फॉर्च्यूनर का इंटीरियर बड़ा और अच्छी तरह से स्टेबल है जिसमें 7 यात्रियों तक बैठने की सुविधा है। इसमें बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक प्रीमियम इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टिविटी फिचर्स दिए गए है। टोयोटा फॉर्च्यूनर मे एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक रियरव्यू कैमरा सहित कई सुरक्षा फिचर्स से लैस है।