भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Maruti Suzuki सबसे ज्यादा कारों बेचती है। लेकिन फिर भी लोगों का सपना Fortuner और Innova जैसी कारे खरीदने का होता है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिसमें मजबूत बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम एक्सपीरियंस शामिल हैं। बीते कुछ समय मे Toyota की कारों की मांग इस कदर बड़ी है, कि Toyota अब तक का सबसे लंबा वेटिंग पीरियड लग चुका है।

Innova के पेंडिंग ऑर्डर और वेटिंग पीरियड –

Toyota की 7-सीटर Innova के वर्तमान माह के करीब 1 लाख 20 हजार ऑर्डर पेंडिंग है। साथ ही Innova का वेटिंग पीरियड 2.5 साल का हो गया था। यानी कि अगर आप आज Innova को बुक करवाते हैं तो यह 2.5 साल बाद आपके घर डिलेवर होगी। इन आकड़ों को देखते हुए कम्पनी ने कुछ समय के लिए Innova की बुकिंग को रोक भी दिया था।

Toyota की कारों पर वेटिंग पीरियड –

Toyota की तीनों ही पॉपुलर कारो, Fortuner, Innova और Hycross पर सबसे अधिक वेटिंग पीरियड चल रहा है। Innova का सबसे अधिक वेटिंग पीरियड है, कुछ मॉडल पर यह 2.5 साल का है। वही Hycross पर यह 18 महीनों यानी कि 1.5 साल का है। वही Urban Cruiser पर भी वेरिएंट के अनुसार अलग अलग वेटिंग पीरियड चल रहा है।

कम्पनी की यह है रणनीति –

Toyota इस वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए यथासम्भव प्रयास कर रहीं हैं। जिसमें बेंगलुरु के पास स्थित प्लांट में तीसरी शिफ्ट के माध्यम से प्रोडक्शन को लगभग 1.5 गुना बढ़ाया जाएगा। वर्तमान समय में इस प्लांट में प्रतिदिन 380 कारों का निर्माण होता है, जिसे बढ़ा कर 510 कारें प्रतिदिन किया जाएगा।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *