Toyota Corolla Cross : टोयोटा की करें मार्केट में काफी ज्यादा फेमस है जिनमें आपको बेहतरीन इंजन क्वालिटी के साथ-साथ कई एडवांस के लिए फीचर देखने को मिलते हैं।Corolla Cross एक धांसू लक्जरी SUV जो आपको शानदार इंजन और आकर्षक लुक और प्रीमियम इंटीरियर और शानदार माइलेज ही उपलब्ध किया जायेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे केवल ₹6945 रुपए की मासिक EMI पर घर ला सकते है। ऐसे में अगर आप भी इस कार को कम पैसों में खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Toyota Corolla Cross Look And features
कंपनी ने अपनी इस कर को बेहतरीन तरीके से तैयार किया है जबरदस्त लुक और प्रीमियम फीचर के चलते यह ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है। कार में आपको शानदार क्वालिटी की सामग्री, एर्गोनोमिक सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।जिसमे मुताबित आपको 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है। जिसमे बहुत से स्टोरेज स्पेस भी है। कार में सॉफ्ट-टच मैटेरियल का उपयोग भी किया जायेगा।
Toyota Corolla Cross Engine
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजिन क्वालिटी दी है। इसमें आपको 1.8L का पेट्रोल engine जो 140 PS की शक्ति और 175 Nm का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होती है। ये engine आपको बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन और बेहतरीन माइलेज भी उपलब्ध करती है। Corolla Cross CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। जो स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव भी उपलब्ध कराया जायेगा।
Toyota Corolla Cross Price
कंपनी ने कंपनी ने अपनी कार शोरूम प्राइस 6 लाख रुपए तक रखी हैं। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको काम करने की कोई आवश्यकता नहीं इस कार पर जबरदस्त EMI प्लान भी उपलब्ध है।
Toyota Corolla Cross EMI Plan
टोयोटा की इस कार पर आपको जबरदस्त EMI प्लान देखने को मिलेगा। जिसमे एक ₹6945 रुपए के मंथली EMI पर फाइनेंस प्लान कर सकते है। ये प्लान के और टोयोटा कोरोला क्रॉस के बेस मॉडल को अगर आप ले सकते है। 6945 रुपए के मंथली EMI पर मिलेगी 42kmpl माइलेज वाली Toyota की अजब-गजब के फीचर्स वाली कार।