भारत में 2023 ऑटो एक्सपो शॉ नोएडा में चल रहा है। इस ऑटो एक्सपो में टोयोटा द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया है 2023 ऑटो एक्सपो के पहले दिन ही ऑटो ने भारत में अपनी नई Toyota bZ4X फूल इलेक्ट्रिक एसयूवी की जानकारी साझा करी हैं। टोयोटा कंपनी द्वारा इस कार को पिछले वर्ष कई देशों में लांच किया गया था और काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करी। जिसके चलते अब कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है।
Toyota bZ4X
एसयूवी सेगमेंट की इस इलेक्ट्रिक कार फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट में लॉन्च करी जाएगी। e-TNGA तकनीकी पर बनी इस इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट व्हील ड्राइव वैरिएंट 201 bhp की ताकत पैदा करता हैं। वहीं इसका दुसरा वैरिएंट 214 bhp की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम हैं।
Toyota bZ4X की रेंज
इसी वर्ष लॉन्च होने वाली टोयोटा की नई bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सिंगल चार्ज पर फ्रंट व्हील ड्राइव वैरीअंट में 559km लंबी दूरी आसानी से कर सकती है वहीं इसका रियल व्हील ड्राइव वैरीअंट यानी कि फूल व्हील ड्राइव वैरिएंट 540km तक की रेंज प्रदान करता है। टोयोटा कंपनी द्वारा इस कार को चार्जिंग करने के लिए दो चार्जिंग विकल्प दिए जा
Toyota bZ4X के फिचर्स
सारे आधुनिक फीचर्स से लैस इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में कंपनी द्वारा जीबीएल का 800 वॉट का साउंड सिस्टम लगाया गया है। इसके इंटीरियर व्यू को देखने पर एक बड़ा कर्व्ड टचस्क्रीन, एक डैशबोर्ड इंटिग्रेटेड कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील इसमें देखने को मिलते हैं।
वॉइस कमांड के साथ आधुनिक फिचर्स
टोयोटा कंपनी अपनी इस नई कॉन्पैक्ट SUV इलेक्ट्रिक को लेकर यह दावा कर रही है कि इस कार में लगाई गई सीटें रिसाइकल मटेरियल से बनाई गई है, यानी कि यह सीटें पुनर्नवीनीकरण मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाई गई है। शानदार वॉइस कमांड जैसे फीचर्स के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में एक वर्चुअल असिस्टेंट भी दिया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमतों को लेकर कई सारी अफवाह फैली हुई है लेकिन कंपनी द्वारा इस कार की कीमतों को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करी गई है।