Toyota Belta Sedan Car: कार निर्माता कंपनियां मार्केट में नए सेगमेंट के साथ अपनी बेहतर कारों को लॉन्च करने में लगी हुई है जहां हाल फिलहाल में आई रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Toyota भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपनी नई सेडान कार Toyota Belta को लॉन्च करने वाली है जो संभावित तौर पर जुलाई 2023 में भारतीय बाजारों में लॉन्च हो सकती है। यह कार अपने आप पर खास होगी क्योंकि भारत में इसका सीधा मुकाबला कम बजट सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार Hyundai Verna से होने वाला है जिसे कंपनी ने अपडेट करते हुए हाल ही में दोबारा भारत में लॉन्च किया है।
Toyota Belta वर्ष 2023 में होगी लॉन्च
Toyota Belta सेडान कार को टोयोटा कंपनी ने वर्ष 2022 के अप्रैल महीने में ही पेश कर दिया था जिसके बाद से भारतीय बाजारों में इस कार को लॉन्च करने की लगातार तैयारियां चल रही है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी इस कार को कम बजट रेंज के भीतर जुलाई 2023 में लांच करेगी।
Toyota Belta का पावरट्रेन और फिचर्स
आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट वाली टोयोटा की इस सेडान को सियाज़ के 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन (105PS/138Nm) द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ होगा। साथ ही इसमे 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।
Toyota Belta की कीमत
Toyota Belta के फीचर्स और पावरट्रेन को देखा जाए तो यह मारुति की सियाज कार के समान दिखती हैं वही हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा कंपनी हुंडई वरना और मारुति सियाज को ही टक्कर देने के लिए अपनी इस कार को बाजारों में लॉन्च कर रही है जिसकी कीमत ₹1000000 से कम होगी। ऐसे में जल्द ही कंपनी अपनी इस कार को बाजारों में पेश करते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर सकती हैं जिस से जुड़े अधिकारीक अपडेट जल्द ही कंपनी द्वारा निकल कर आ सकते हैं।