Toyota Avanza 7 Seater Car: रतीय मार्केट में आ रही है सबसे सस्ती Toyota की कार जो मार्केट में स्थित Ertiga को देगी तगड़ी टक्कर कंपनी का दावा है ,कि कम कीमत पर अच्छे माइलेज के साथ यह मार्केट में उतारी जायेगी हैं .मिडिया ख़बरों के मुताबिक Toyota Avanza भारत में लॉन्च होने वाली प्रीमियम 7 सीटर एमवीपी में से एक होगी. इस कार की कीमत Toyota Innova से भी कम होगी. भारतीय मार्केट में 7 सीटर कार की डिमांड के कारण Toyota ने अपनी कार मार्केट में उतारी हैं दूसरी कंपनियां भी अपनी 5 सीटर कार को अपडेट कर रही है और उनको 7 सीटर में कनवर्ट कर मार्केट में उतार रही हैं. वहीं इन सबके बीच Toyota की नई Avanza 7 सीटर कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइए इस खबर के जरिए Toyota Avanza 7 कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से समझते हैं.
Toyota Avanza 7 सीटर के बेहतरीन फीचर
टोयोटा कंपनी ने अपनी नई कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, वायरलेस चार्जर, 8 स्पीकर वाला साउन्ड सिस्टम, इनरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, दो ADAS, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स ऐड किए हैं.
Toyota Avanza 7 सीटर का धांसू इंजन
कंपनी ने Toyota Avanza 7 में दमदार इंजन को ऐड किया जा सकता हैं यह कार मार्केट में दो ऑप्शन इंजन के साथ आएगी पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड होगा। यह इंजन 140 Nm पीक टॉर्क पैदा करेगा। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। और वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल ऑप्शन जोड़ा जा सकता है।
Toyota Avanza 7 की कीमत?
टोयोटा अवांजा का कंपेरिजन क्विड, ईको और कार्गो से होगा। और इसकी शोरूम प्राइस 6 Lakh से शुरू हो सकती है। कार की कीमत Toyota Innova से भी कम होगी.