Top Used CNG Cars: देश में काफी तेजी के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है। लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से घबराए हुए हैं। इसी के चलते सभी कंपनियां अपनी अपनी सीएनजी कार वैरीअंट को भारतीय बाजार में उतारने में लगी हुई है। सीएनजी वेरिएंट कार के सबसे खास बात होती है कि यह माइलेज में काफी दमदार होती है। लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी बुरी बात यह है कि यह कार पेट्रोल की कारों से काफी मांगे आती है।
Top Used CNG Cars
वैसे तो सीएनजी कारों की कीमत काफी महंगी होती है। लेकिन आप इन कारों को सेकंड हैंड वैरीअंट में खरीद सकते हैं। आपको सेकंड हैंड कार ऐसी खरीदनी चाहिए जिसके अंदर कंपनी द्वारा गैस किट दिया गया हो। अगर आप उन सेकंड हैंड कारों को खरीदते हैं जिसके अंदर गैस किट बात में जोड़ा गया हो तो वह सरकार द्वारा अपलोड किया गया नहीं होता है। अगर आप भी इस बार मन बना चुके हैं सीएनजी कार लेने का तो आज की इस पोस्ट के अंदर हम आपको 3 ऐसी सीएनजी वाली कारों के बारे में बताएंगे जो ₹400000 तक मिल जाती है।
1.Wagon R LXI ( वैगन आर एलएक्सआई)
मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर इस कार की कीमत 4.55 लाख रुपए बताई गई है। आप इस कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इस कार का कलर वाइट हैं वह यह केवल फर्स्ट ओनर कार है। यह कार अभी तक 48521 किलोमीटर तक चल चुकी है।
2. Alto 800 LXI ( अल्टो 800 एलएक्सआइ )
इस कार की वेबसाइट पर 2.30 लाख रुपए की डिमांड है। यह 2013 का मॉडल है। यह कार फर्स्ट ओनर कार है और दिल्ली में रजिस्टर्ड है। यह कार आपको लाल रंग में देखने को मिलती हैं। यह कार अभी तक 52997 किलोमीटर तक चल चुकी है।
3. Celerio VXI ( सेलेरियो वीएक्सआई)
यह कार 2019 का मॉडल है। वेबसाइट पर इस कार की कीमत 5 लाख रुपए की मांग है। यह कार अभी तक 85899 किलोमीटर तक चल चुकी है। यह कार दिल्ली के अंदर रजिस्टर्ड है और फर्स्ट ओनर कार है। यह कार आपको सफेद रंग में देखने को मिलती है।