Top Selling Suv Cars: 2022 का साल कार निर्माता कंपनियों के लिए शानदार रहा जहां लोगों ने नए-नए सेगमेंट की कारों को खरीदकर कंपनियों का बंपर प्रॉफिट करवाया है। पिछले साल एक से बढ़कर कारे मार्केट में लॉन्च हुई लेकिन वही टिक पाई जिन्होंने ग्राहकों को संतुष्टि दी। हाल ही में भारत में 2022 में हुई टॉप 3 कारों की सर्वाधिक बिक्री की एक लिस्ट जारी हुई है जिसमें पहले नंबर पर टाटा नेक्सन है। भरपुर बिक्री के साथ टाटा नेक्सन माध्यम बजट वालों की सबसे पहली पसंद बन गई जिसके चलते ग्राहकों ने टाटा नेक्सन को खरीद कर लिस्ट में पहले नंबर पर रखा।
पहले नंबर पर रही टाटा नेक्सन
Top Selling Suv कारों में टाटा नेक्सन पहले नम्बर पर रही जिसकी 1,56,225 यूनिट्स की सेल हुई है। टाटा की यह कार कम बजट में होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स देती हैं जहां कंपनी ने इसकी बेहतरीन सेलिंग की है। यह कार 7.70 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
दूसरे नंबर पर रही हुंडई क्रेटा
हुंडई का यह माध्यम बजट वाला कार मार्केट में काफी समय से चर्चा में है जहां हुंडई कंपनी की इस कार ने सेलिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नवंबर महीने तक 1,30,690 यूनिट्स की बिक्री की है ।
तीसरे नंबर पर रही मारुति ब्रेजा
भारतीय ऑटो मार्केट में मारुति का दबदबा काशी पहले का बना हुआ है जहां कंपनी ने साल 2022 में भी अपने मारुति ब्रेजा को जोरदार बिक्री पर उतारा गया। इस कार को हाल ही में कंपनी ने अपडेट करते हुए मार्केट में पेश किया था जिसके बाद ग्राहकों ने इसे खूब पसंद करते हुए सेलिंग को बढ़ाया। मारुति ब्रेजा 1,19,363 यूनिट से की बिक्री के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर उपलब्ध है।