Top Car Selling Company May 2023: मई का महीना कार निर्माता कंपनियों के लिए काफी बेहतरीन और शानदार महीना गया है। क्योंकि इस महीने ग्राहकों ने वाहन खरीदने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मई के महीने में हर वाहन निर्माता कंपनी ने अपना दम मार्केट के अंदर दिखाया। इसी बीच कई सारी वाहन निर्माता कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर भी देखी गई है। मई महीने में सबसे बड़ी टक्कर कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई और देश की आन बान शान टाटा मोटर्स के बीच लिखी गई है। जहां हुंडई कार निर्माता कंपनी दूसरे नंबर पर थी वहां इस बार टाटा मोटर्स ने बाजी पलट दी। इस बार हुंडई मोटर्स लगभग 50000 यूनिट से नीचे गिर गई है। वहीं टाटा मोटर्स ने इस बार दूसरे नंबर की पोजीशन हासिल करने में महज कुछ ही दूर है। दोनों कंपनियों के बीच 2617 यूनिट्स का अंतर देखा गया है। आइए देखते हैं मई 2023 में किसने कितनी कारों की बिक्री की है।
1. Maruti Suzuki
हर बार की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी नंबर एक पर रही। मारुति सुजुकी हर बार की तरह है अपनी पोजीशन को कायम रखा। मारुति सुजुकी ने मई 2023 में कुल 178,083 यूनिट्स की बिक्री की है। मई महीने कंपनी ने घरेलू कार बिक्री में 146,596 यूनिट्स की बिक्री की जिसमें 5010 यूनिट को आई एम को बेचा गया है। वहीं अगर हम मई महीने में कंपनी के निर्यात की बात करें तो कंपनी ने मई महीने में 26477 यूनिट्स का निर्यात भी किया है।
2. Hyundai
हुंडई कार निर्माता कंपनी इस बार भी दूसरे नंबर की पोजीशन पर रही। हालांकि मई महीने में इसकी बिक्री में थोड़ी सी गिरावट देखी गई है लेकिन फिर भी कंपनी ने दूसरे नंबर की पोजीशन को कायम रखा है। हुंडई ने मई 2023 में अपनी 48601 यूनिट्स की बिक्री की है। जिसके चलते पिछले साल के मुकाबले में इस महीने में लगभग 14.91 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखी गई है। हालांकि अप्रैल 2023 की बिक्री में गिरावट भी हुई है। जिसके बाद मुंडे और टाटा मोटर्स के बीच काफी बड़ी टक्कर भी है। अगर हम देखें तो हुंडई अपनी मासिक बिक्री से लगभग 50000 यूनिट से भी ज्यादा नीचे गिर रहा है। जिसका सीधा फायदा ऑफ टाटा मोटर्स को हो रहा है। इन दोनों कंपनियों के बीच मात्र एक छोटा सा अंतर है। इन दोनों कंपनियों के बीच मात्र एक छोटा सा अंतर है।
3. Tata Motors
टाटा मोटर्स इस बार भी तीसरे नंबर की पोजीशन पर रहा। टाटा मोटर्स लगातार कोरियाई कंपनी हुंडई को टक्कर देने में लगा हुआ है। टाटा मोटर्स ने मई 2023 में अपनी कुल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 74973 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल मई 2022 से काफी कम है। यह आंकड़ा धीरे-धीरे हुंडई के करीब पहुंचता जा रहा है। अब दोनों कंपनियों के बीच मात्र 2617 यूनिट्स का ही अंतर है।