TheAuto

Tata की इस कार से पीछे रह गई Maruti Brezza, देखिए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

वर्ष 2023 में कई कार कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने में लगी हुई है जहां हाल फिलहाल में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट प्राप्त हुई है जिसमें Maruti, Tata, Hyundai, Kia और Mahindra शामिल है। वर्ष 2023 में इन कंपनियों की कारों को जबरदस्त सेलिंग मिली है जहां बाजारों में इनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे मे आज की खबर में हम आपको Top 5 Best Selling Cars की जानकारी साझा करेंगे।

पहले नंबर पर रही Tata Nexon

भारतीय बाजारों में टाटा ने कुछ वर्षों पहले अपनी Nexon को लांच किया था जिसे आईपीएल में भी स्पॉन्सर के रूप में प्रदर्शित किया जा चुका है। ऐसे में कंपनी की यहां कार वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUV बन चुकी है जिसकी 168278 यूनिट्स की बिक्री सामने आई हैं जिसमें मंथली एवरेज 14023 unit की बिक्री का है।

टॉप सेलिंग कार में दूसरा और तीसरा

वर्ष 2022 में टॉप सेलिंग एसयूवी कार की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति की ब्रेजा शामिल है जिसने 130563 यूनिट से की बिक्री हासिल की है। वहीं तीसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू शामिल है जिसकी वर्ष 2022 में 120703 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Sonet और XUV 300 भी शामिल

लिस्ट में तीसरे नंबर पर Kia Sonet है जिस ने वर्ष 2022 में 86251 यूनिट्स की सेलिंग की है जिसमें मंथली एवरेज 7188 यूनिट का है। वही पांचवे और आखिरी नंबर पर Mahindra की XUV 300 शामिल है जिस ने वर्ष 2022 में 60260 यूनिट की बिक्री हासिल की है।